हरियाणा। साइबर सिटी की पुलिस ने 15 वर्षीय लड़की से 80 लाख रुपये ऐंठने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। इन लोगों ने 10वीं में पढ़ने वाली लड़की की आपत्तिजनक तस्वीरें ऑनलाइन पोस्ट करने की धमकी देकर उसकी दादी के बैंक खाते से पैसे ट्रांसफर करा लिए थे।
आरोपियों की पहचान गुरुग्राम निवासी सुमित कटारिया व कुशा, और खुडाना महेंद्रगढ़ निवासी सुमित तंवर के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपियों को अदालत में पेश करके चार दिन की रिमांड पर लिया है। 21 दिसंबर को थाना सेक्टर-10 में एक महिला ने शिकायत में कहा था कि उनके खाते में जमीन के रुपये थे। उनकी पोती ही मोबाइल से ऑनलाइन बैंकिंग के जरिए सामान मंगाती थी। कुछ लोगों ने 15 वर्षीय पोती को फोटो वायरल करने की धमकी देकर उनके खाते से लगभग 80 लाख रुपये ट्रांसफर करवा लिए।
युवकों ने किशोरी को ब्लेकमैल कर फरवरी से अक्तूबर के बीच लगभग 80 लाख रुपये अलग-अलग बैंक खातों में ट्रांसफर कराए। बैंक खाते से रुपये खत्म होने की जानकारी मिलने के बाद दादी ने पूछताछ की तो मामले का खुलासा हुआ। पुलिस ने बताया कि फरवरी में पीड़ित किशोरी के फोटो को एडिट कर आरोपियों ने ब्लैकमेल करना शुरू किया। किशोरी का यह फोटो एक युवक से दूसरे युवक के पास पहुंचा और कई युवकों ने किशोरी को ब्लेकमैल करके 80 लाख रुपये अलग-अलग खातों में ट्रांसफर कराए।
किशोरी ने अपनी दादी के बैंक खाते से किन-किन खातों में कितने रुपये ट्रांसफर किए हैं, इसकी जानकारी संबंधित बैंक से मांगी गई है। बैंक खाते की पूरी रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल सकेगा कि किस आरोपी के खाते में कितने रुपये ट्रांसफर हुए हैं। पुलिस पूछताछ में पता चला है कि आरोपियों के बैंक खातों में अलग-अलग समय पर पांच हजार रुपये लेकर लगभग एक लाख रुपये तक ट्रांसफर किए गए हैं।
पूछताछ में खुलेगा ब्लैकमेल करने का पूरा सच
मामले में किशोरी की दादी की ओर से सात लोगों के खिलाफ शिकायत दी गई। पुलिस ने शिकायत के आधार पर कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को रिमांड पर लिया है। रिमांड के दौरान ही किशोरी को ब्लैकमेल करने के पूरे सच का खुलासा हो पाएगा। पूछताछ के दौरान आरोपियों से पता चलेगा कि इस मामले में कितने लोग संलिप्त हैं।