हरियाणा। मुस्लिम देश अजरबैजान में वर्किंग वीजा लगाने के नाम पर 19 नेपाल मूल के निवासियों से 23 लाख 55 हजार 400 ठगी हो गई। पीड़ित सेरे बगले का आरोप है कि अंबाला कैंट के निकलसन रोड स्थित कार्यालय में सौरभ गुप्ता से इंस्टाग्राम के जरिये मुलाकात हुई थी। विदेश भेजने के नाम पर आरोपी ने पैसे ले लिए लेकिन भेजा नहीं। सभी नेपाली दोस्तों को एयरपोर्ट से ही टिकट कैंसल कर लौटा दिया गया। पैसे भी वापस नहीं किए। अंबाला कैंट पुलिस ने फिलहाल मामला दर्ज कर लिया है। जांच अधिकारी एएसआई हरप्रीत सिंह ने बताया कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है।
यह था पूरा मामला
शिकायतकर्ता नेपाल निवासी सेरे बगले निवासी रामू बगले ने बताया कि वह दिल्ली में कई साल से छोटा-मोटा धंधा करता है। वह अपने कुछ दोस्तों के साथ दिल्ली के बदरपुर बीटीपीए में रहता है। कुछ नेपाली दोस्त दूसरे देश में नौकरी करना चाहते थे। दोस्तों ने बोला कि उनका वीजा लगवाने के लिए पता करो। 28 नवंबर 2023 को इंस्टाग्राम के जरिए एक कंपनी का नंबर लेकर उस पर संपर्क किया।
बुलाने पर 9 दिसंबर को वह अंबाला छावनी निकलसन रोड पर सौरभ गुप्ता नाम के व्यक्ति से मिला। उस समय 5 लोगों के पासपोर्ट देने के साथ-साथ एडवांस मांगने पर 12 दिसंबर को 15 हजार रुपये की राशि दी। जब दिल्ली चला गया तो कुछ ही दिन बाद आरोपी दिल्ली आकर पैसे मांगने लगा। जब पैसे न होने पर जल्द ही नेपाल से लाने के लिए बोला तो 25 दिसंबर को अपनी ही गाड़ी में बिठा कर नेपाल ले गए। रास्ते में 3 लाख रुपये ऑनलाइन डलवाए।
27 दिसंबर को वह नेपाल के बुटवल शहर में दर्सिस इंटरनेशनल होटल में रूके, वहीं पर जिन दोस्तों के वीजा लगवाने की बात कहीं थी उन्होंने मुलाकात की। इस तरह से सारे पैसे आरोपी के खाते में ट्रांसफर कर दिए। करीब 10 लोगों को आरोपी ने फ्लाइट बताकर 18 जनवरी को नेपाल से बुला लिया। आरोपियों ने जो टिकट दी थी वो भी कैंसिल हो गई थी। एयरपोर्ट से ही दोस्तों को लौटा दिया। इसका पता करने के लिए अंबाला आए तो आरोपी ने धमकाते हुए समझौते पर हस्ताक्षर करवा कर धोखाधड़ी की।