हरियाणा। मादक पदार्थों की तस्करी और राष्ट्रीय सुरक्षा विषय पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में उत्तर क्षेत्रीय परिषद की बैठक में वर्चुअली हिस्सा लिया। बैठक में हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी समेत हिमाचल, पंजाब, राजस्थान के सीएम और चंडीगढ़ के प्रशासक शामिल हुए।
बैठक में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने बैठक के दौरान नशा तस्करी को रोकने के लिए उठाए गए कदमों की जानकारी साझा की। उन्होंने बताया कि इस साल हरियाणा में करीब 4700 नशा तस्करों को सलाखों के पीछे भेजा गया है। हरियाणा सरकार ने इस साल 70 फीसदी गांवों को नशा मुक्त करने का फैसला किया है।
इस दौरान शाह ने अंतरराज्यीय पुलिस के बीच और मजबूती से समन्वय बनाने के निर्देश दिए ताकि तस्करी को रोका जा सके। इस दौरान शाह ने अब तक इकट्ठा किए गए मादक पदार्थों को नष्ट किए जाने के लिए पखवाड़ा शुरू किए जाने के भी निर्देश दिए।