हरियाणा। असम में तैनात भालौठ गांव के 35 वर्षीय हवलदार हरविंदर का शव मंगलवार को उनके पैतृक गांव में पंचतत्व में विलीन हो गया। तिरंगे में लिपटा शहीद का शव सुबह सेना की टुकड़ी द्वारा गांव लाया गया। सैनिक सम्मान के साथ उनकी अंतिम यात्रा निकाली गई और गांव में ही उनका अंतिम संस्कार किया गया।
शनिवार को ड्यूटी के दौरान हवलदार हरविंदर का असम में निधन हो गया था। उनके पार्थिव शरीर के गांव पहुंचते ही परिजनों और गांववासियों में शोक की लहर दौड़ गई। शहीद की अंतिम यात्रा में गांव के लोगों के अलावा मार्च पास्ट करती सैनिक टुकड़ी और प्रशासनिक अधिकारी शामिल हुए।
परिजनों ने बताया कि हवलदार हरविंदर असम में अपनी ड्यूटी पर तैनात थे। उनके निधन से गांव और परिवार में गहरा शोक व्याप्त है। शहीद के अंतिम संस्कार के दौरान उन्हें सैनिक सम्मान दिया गया।