हरियाणा। हरियाणा रोडवेज की बसें बस अड्डे के बाहर नहीं बल्कि अंदर खड़ी होगी। पत्रकारों द्वारा पूछे गए सवाल पर हरियाणा के परिवहन मंत्री अनिल विज ने कहा कि उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं और खुद भी बस अड्डे के निरीक्षण किए हैं, कि बसों को बस अड्डे के अंदर लेकर जाया जाए और कहीं पर भी यदि कोई बाईपास या हाईवे बना हुआ है, वहां से निकाल कर ना लेकर जाएं। इसके अलावा पुलिस को भी कहा है कि बस अड्डे के बाहर यदि कोई बस खड़ी होती है, तो उसको उठाकर के थाने ले जाओ।
कांग्रेस लोगों को दे रही धोखा
जितना बाबा साहेब की विचारधारा को आहत कांग्रेस ने किया है, उतना किसी ने नहीं किया। कांग्रेस पर प्रहार करते हुए कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने जानकारी देते हुए कहा कि बाबा साहेब के बनाए संविधान की आत्मा को पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने आपातकाल के दौरान धर्म निरपेक्ष और समाजवाद दो शब्द जोड़ कर बदल दिया जबकि बाबा साहेब ने ये शब्द नहीं लिखे थे।
केजरीवाल के प्रति लोगों का गुस्सा
भाजपा उम्मीदवार के समर्थकों के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि क्या हुआ है, क्या नहीं हुआ है। यह जांच का विषय है, लेकिन यह माना कि केजरीवाल के प्रति लोगों का गुस्सा है। लेकिन प्रजातंत्र में गुस्से का इजहार वोट डालकर करना चाहिए, यह तरीका ठीक नहीं है।
कांग्रेस के अंदर फूट बहुत गहरी है
कांग्रेस में हुड्डा ग्रुप में बगावत को लेकर पूछे एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि धीरे-धीरे उनकी सारी सच्चाईयां सामने आ रही हैं और कौन नेता क्या कर रहा है, किसके लिए कर रहा है, किसके साथ है। इन्होंने (कांग्रेस) कभी भी एक व्यक्ति को नेता नहीं माना, अलग-अलग नेताओं को अलग-अलग तरह से यह मानते हैं। इनके अंदर फूट बहुत गहरी है, यह पार्टी नहीं है ये भिन्न भिन्न धड़े हैं।