सिरसा। हिसार के गांव न्यौली कलां निवासी अशोक कुमार नाम युवक को पुलिस ने सिरसा बस स्टैंड पर 200 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया। सिविल लाइन थाना पुलिस ने सप्लायर व युवक दोनों के खिलाफ मादक अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
सिविल लाइन थाना पुलिस ने बताया कि पुलिस की टीम सिरसा बस स्टैंड पर गश्त के दौरान मौजूद थी। इस दौरान एक नौजवान युवक पुलिस को रात के समय बस स्टैंड की ओर पैदल आता हुआ दिखाई दिया। पुलिस को देखकर युवक घबरा गया और तेजी से बस स्टैंड की ओर जाने लगा। पुलिस टीम को युवक पर शक हुआ। टीम ने युवक को रोककर पूछताछ की। युवक ने पुलिस को बताया कि उसका नाम अशोक उर्फ बिट्टू है और वह न्यौली कलां हिसार का रहने वाला है।
रात के समय वह कहां से आया है और कहां जा रहा है आदि सवालों का वह संतोषजक जवाब नहीं दे पाया। पुलिस टीम ने राजपत्रित अधिकारी की मौके पर बुलाकर युवक की तलाशी ली तो अशोक कुमार उर्फ बिट्टु की जींस की जेब से एक पारदर्शी लिफाफे में हेरोइन बरामद हुई। जिसका वजन 200 ग्राम था। पुलिस पूछताछ में आरोपी अशोक कुमार ने बताया कि उसने हेरोइन कर्ण पुत्र वेदप्रकाश निवासी हाउसिंग बोर्ड सिरसा से खरीद कर लाया है। सिविल लाइन थाना पुलिस ने मादक अधिनियम के तहत अशोक कुमार व कर्ण दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।