हरियाणा। यमुनानगर में जगाधरी स्थित राजकीय इंटर कॉलेज में एक अज्ञात व्यक्ति का शव 11वीं कक्षा के कमरे में फंदे से लटका मिला। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
फिलहाल मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी है। कॉलेज परिसर में इन दिनों निर्माण कार्य चल रहा था, जिससे वहां बाहरी लोगों का आना-जाना लगा रहता था। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगालने की प्रक्रिया शुरू कर दी है ताकि मृतक की पहचान और घटना के कारणों का पता लगाया जा सके। पुलिस इस घटना को लेकर हर संभव एंगल से जांच कर रही है और आसपास के लोगों से भी पूछताछ की जा रही है।