हरियाणा। मेरठ के सौरभ हत्याकांड की तरह ही हरियाणा के सोनीपत के गांव भैंसवान खुर्द में साहिल नाम के युवक की बर्बरता सामने आई है। यहां घरेलू कलह में साहिल ने अपनी पत्नी की गला काटकर हत्या कर दी। दंपती को दो माह पहले बेटा हुआ था। इसके बाद दोनों में कलह बढ़ गई थी। बुधवार आधी रात को वारदात को अंजाम देकर आरोपी भाग गया। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।
दिल्ली के अलीपुर क्षेत्र स्थित गांव मुखबिलपुर निवासी सपना ने बरोदा थाना पुलिस को बताया है कि उनकी बड़ी बेटी निशा उर्फ ईशा की शादी गांव भैंसवान खुर्द निवासी साहिल से 17 फरवरी, 2024 को हुई थी। साथ ही छोटी बेटी खुशी की शादी साहिल के छोटे भाई सावन के साथ हुई थी। दो माह पहले उनकी बेटी निशा ने बेटे को जन्म दिया था। बेटा पैदा होने के बाद से साहिल उनकी बेटी को ज्यादा परेशान करने लगा था।
सपना ने बताया कि साहिल उनकी बेटी निशा से कहता था कि तू मुझे पसंद नहीं है और तुझे जान से मारकर दूसरी शादी करूंगा। बुधवार रात को खाना खाने के बाद साहिल व निशा दो माह के बेटे के साथ कमरे में सोने के लिए चले गए। देर रात करीब 12 बजे उसने छुरा (धारदार चाकू) से बेटी का गला काट दिया। सपना का कहना है कि वह रात को मौके पर नहीं थी। वह अपनी बहन के घर यूपी के मेरठ गई थी।
वहां से लौटने पर अपनी दूसरी बेटी खुशी से बात करने के बाद पूरी घटना का पता लगा। पुलिस ने सपना के बयान पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। देर रात मामले का पता लगने पर बरोदा थाना की भैंसवान चौकी पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस को निशा का शव कमरे में खून से लथपथ मिला। पुलिस ने फोरेंसिक साइंस लैब की टीम को बुलाकर साक्ष्य जुटाए।
महिला की धारदार हथियार से हमला कर हत्या की गई है। मामले में महिला की मां ने अपने दामाद पर हत्या का आरोप लगाया है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है। उसे जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। -ऋषिकांत, एसीपी गोहाना।