Breaking News
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लाओ पीडीआर में जापानी और फिलीपीन रक्षा मंत्रियों से की मुलाकात
ट्रक और इनोवा की टक्कर से छह युवाओं की दर्दनाक मौत के मामले में कंटनेर ड्राइवर की हुई पहचान, जल्द होगी गिरफ्तारी 
युवक ने संदिग्ध परिस्थितियों में की आत्महत्या, पेड़ पर फंदे से लटका मिला शव 
भारतीय संस्कृति और परंपराएं गुयाना में फल-फूल रही है- प्रधानमंत्री
डिजाइनर सूट पहन रकुल प्रीत सिंह ने दिखाई दिलकश अदाएं, एक्ट्रेस की हॉटनेस देख फैंस हुए घायल
28 नवंबर से 15 दिसंबर तक किया जाएगा अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव का आयोजन, सीएम नायब सैनी ने दी जानकारी
मालगाड़ी की चपेट में आने से महिला व दो बच्चों की मौत
ठंड में घुटने के दर्द से परेशान हैं? राहत पाने के लिए रोजाना 15 मिनट करें ये एक्सरसाइज
मंत्री रेखा आर्या ने सुनी सस्ता गल्ला राशन डीलर्स की समस्याएं

पुलिस ने पांच स्पा सेंटरों में चल रहे देह व्यापार का किया भंडाफोड़ 

17 युवतियों को पकड़ा

हरियाणा। गुरुग्राम की मानेसर थाना पुलिस ने सूचना के बाद पांच स्पा सेंटरों में चल रहे देह व्यापार का भंडाफोड़ किया है। सूचना के बाद पुलिस ने स्पेशल ऑफिसर एसीपी मुख्यालय सुशीला के नेतृत्व में पांच टीमों के साथ मानेसर के सेक्टर-दो में स्थित आम्रपाली मॉल और सेक्टर-एक में स्थित मार्केट में स्पा सेंटरों पर छापेमारी की। पुलिस की पांच टीमों ने अलग-अलग स्पा सेंटरों पर छापेमारी की और एक स्पा के मैनेजर के अलावा 17 युवतियों को पकड़ा। वहीं आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस प्रवक्ता के अनुसार, स्पा सेंटरों पर पांच पुलिस कर्मियों को सिविल ड्रेस में दो–दो हजार रुपये देकर नकली ग्राहक के रूप में भेजा।

पहले टीम आम्रपाली बिल्डिंग में चल रहे न्यू अरोमा स्पा सेंटर में पहुंची और वहां पर एक युवती मिली। युवती ने बताया कि स्पा सेंटर का मालिक शैलेंद्र कुमार है। रुपये लेकर देह व्यापार का काम कराया जाता है। स्पा सेंटर से छह युवतियां और मिलीं और चार ग्राहक भी मिले। सिल्की स्पा सेंटर में छापेमारी के दौरान सामने आया कि स्पा का मालिक पवन है। टीम को सेंटर से तीन युवतियां और दो ग्राहक भी मिले। न्यू पैलेस स्पा सेंटर में छापेमारी के दौरान पता चला कि मालिक प्रियांशु चौधरी है, जिसके यहां से तीन युवतियां और एक ग्राहक मिला। चौथी टीम ने जेड-ब्लैक स्पा सेंटर में छापेमारी की। जिसका मालिक पंकज पाल है। छापेमारी के दौरान टीम को सेंटर से सिर्फ एक युवती मिली। पांचवीं टीम ने सेक्टर-एक मार्केट में स्थित मैजिक टच नामक सपा सेंटर में छापेमारी की।

टीम को स्पा सेंटर में मैनेजर ललित कुमार मिला और पूछताछ में आरोपी ने खुलासा किया कि सेंटर का मालिक कमल उर्फ राजू है। सेंटर से पुलिस को एक ग्राहक भी मिला।एसीपी क्राइम वरुण दहिया ने बताया कि छह महीने से स्पा सेंटर चल रहे थे। यहां पर स्पा के नाम पर देहव्यापार किया जा रहा था। कई दिनों से मिल रही शिकायतों के बाद छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान पांच स्पा सेंटर से 17 युवतियों को पकड़ा, जिन्हें बाद में छोड़ दिया गया, इसके साथ ही एक मैनेजर को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने स्पा मालिकों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top