हिसार। सिरसा चौक पर रविदास छात्रावास के पास रबड़ के बड़े साइज के सीवरेज पाइपों में आग लगने से आसपास के एरिया में हडकंप मच गया। आग की भीषण लपट तथा घने काले धुएं के कारण पूरे शहर में इसकी चर्चा रही।इसमें हादसे में किसी जान का नुकसान नहीं है। फायर ब्रिगेड की 8 गाड़ियों ने करीब दो घंटे के प्रयास के बाद आग पर काबू पाया। आग के इस हादसे की काफी संख्या में लोग वीडियो बनाते नजर आए।
जानकारी के अनुसार शहर में सीवरेज की लाइन बिछाई जा रही है। जिसके लिए बड़े आकार की रबड़ की पाइप लाई गई हैं। इन पाइप को हिसार शहर के बाहर रविदास छात्रावास पास डाला गया था। इन पाइपाें के पास ही बिजली की ट्रांसफार्मर है। मंगलवार को तेज हवाओं के चलते ट्रांसफार्मर में स्पार्किंग हुई।
कुछ चिंगारी जमीन पर आ गिरी। नीचे घासफूस प्लास्टिक आदि कचरे में आग लग गई। यह आग रबड़ पाइपों में पहुंचकर भीषण हो गई। आग के प्रंचड रुप को देखकर सिरसा- दिल्ली की ओर जाने वाले वाले वाहन चालक भी गाड़ियों को रोक कर इसे देखने लगे। काफी संख्या में लोग अपने मोबाइल में इसकी वीडियो बनाने लगे।
आग की सूचना मिलने के बाद पड़ाव चुंगी के पास स्थित फायर ब्रिगेड से गाड़ियां भेजी गई। इसके बाद आजाद नगर फायर ब्रिगेड से भी गाड़ियों को बुलाया गया। 8 गाड़ियों ने करीब दो घंटे की मेहनत के बाद आग पर नियंत्रण किया।