28 अप्रैल को पंचकूला, अंबाला, यमुनानगर, कुरुक्षेत्र और करनाल में बारिश के आसार हैं और 29 को अंबाला, यमुनानगर और पंचकूला में हल्की बारिश की संभावना है। इससे तापमान में ज्यादा बढ़ोतरी नहीं होगी और गर्मी से राहत ही रहेगी। हालांकि उसके बाद मौसम में बढ़ोतरी के आसार हैं। बीते 24 घंटे में हिसार, पंचकूला, नारनौल और चरखी दादरी में ओलावृष्टि दर्ज की गई है। वहीं, कुछ इलाकों में हल्की बूंदाबांदी भी हुई है। शनिवार को बदले मौसम की वजह से राज्य के सभी जिलों में तापमान में गिरावट दर्ज की गई। इससे अंबाला में 37 डिग्री, हिसार में 37.4 डिग्री, करनाल में 37.6, महेंद्रगढ़ में 36.7, रोहतक में 36.7, भिवानी में 36.7 डिग्री, पानीपत में 37.7 डिग्री, यमुनानगर में 36.3, हिसार में 36.3, पंचकूला में 35.8 डिग्री तापमान दर्ज किया गया।
वहीं, रात का तापमान कुछ जिलों में सामान्य से ज्यादा और कहीं सामान्य से कम दर्ज किया गया। वहीं, अंबाला में 1.1 एमएम, हिसार में 4.7 एमएम, करनाल में 2.8 एमएम, फरीदाबाद में एक एमएम, करनाल में 2 एमएम, झज्जर में 3.5 एमएम, गुरुग्राम में 5.5 एमएम और सोनीपत में एक एमएम बारिश दर्ज की गई।