हरियाणा। रेल यात्रियों को अनारक्षित टिकट के लिए स्टेशन पर लाइन लगने की जरूरत नहीं पड़ेगी। रेलवे बोर्ड की ओर से पहली बार मोबाइल एप लांच किया गया है। इस यूटीएस ऑन मोबाइल एप से रेल यात्री घर बैठे अनारक्षित टिकट की बुकिंग कर सकेंगे। इसके लिए यात्रियों को स्टेशनों पर जागरूक भी किया जा रहा है। रेलवे स्टेशनों पर टिकट के लिए घंटों यात्रियों को लाइनों में खड़ा होना पड़ता है। यात्रियों की इस समस्या को देखते हुए रेल विभाग ने अनारक्षित टिकट बुकिंग के लिए मोबाइल एप लांच किया है। एप माध्यम से यात्री घर बैठे यूटीएस अनारक्षित टिकट की बुकिंग कर सकेंगे।
स्टेशन अधीक्षक सरदार सिंह ने बताया कि रेल यात्रियों को भीड़ से बचने के लिए मोबाइल एप लांच किया है। उन्होंने बताया कि इसके लिए स्टेशन पर रेल यात्रियों को जागरूक किया जा रहा है। जहां यात्रियों को एप के बारे में जागरूक करते हुए मोबाइल में एप को डाउनलोड कराया जा रहा है। पेपर लेस टिकट बनाने के साथ यात्रा टिकट के अलावा प्लेटफार्म टिकट व मासिक टिकट बनाने की सुविधा मिलेगी। यह एप हिंदी व अंग्रेजी भाषा में उपलब्ध है। यात्रा शुरू करने के स्टेशन से 50 किमी के दायरे में टिकट बनाने की सुविधा मिलेगी। अनारक्षित टिकट बुक करने पर आर-वॉलेट के यूजर्स को रिचार्ज पर तीन प्रतिशत बोनस दिया जाएगा।
कालाबाजारी और फर्जीवाड़ा रुकेगा
स्टेशन अधीक्षक ने बताया कि रेलवे ने यह निर्णय रेल टिकटों की कालाबाजारी और फर्जीवाड़ा रोकने के लिए लिया है। यूटीएस एप के जरिये रेलवे ने ऑनलाइन पेपरयुक्त टिकट बुक करने का विकल्प है। इसके लिए यात्री को काउंटर से टिकट का प्रिंट लेना होगा। जंक्शन पर यह सुविधा जल्द शुरू हो जाएगी। टिकट बुक करने के लिए जंक्शन के टिकट काउंटरों पर क्यूआर कोड चस्पा कर दिए गए हैं।
निर्धारित सीमा को बढ़ाया गया
इस तरह स्कैन होगा क्यूआर कोड
यूटीएस ऑन मोबाइल एप गूगल प्ले डाउनलोड करें। उसके बाद अपना नाम, मोबाइल नंबर और पहचान आईडी कोई भी हो दर्ज करें। रजिस्ट्रेशन के बाद मोबाइल पर आए ओटीपी साइन अप करें। ऐसा करने के बाद आईडी और पासवर्ड आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आ जाएगा।