हरियाणा। सोनीपत के खरखौदा क्षेत्र के फिरोजपुर बांगर स्थित औद्योगिक क्षेत्र में शुक्रवार को मुर्गा पेंट फैक्टरी में अज्ञात कारणों से आग लग गई। आग ने थिनर के ड्रम को चपेट में लिया। जिससे ड्रम फटकर आग तेजी से फैलती चली गई। आग लगते ही कर्मियों को तुरंत बाहर निकाल दिया गया। आग की सूचना दमकल केंद्र को दी गई। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची। 12 गाडियां आग पर काबू पाने में लगी है। सोनीपत समेत झज्जर व रोहतक से भी गाडियां बुलवाई गई है।
गांव फिरोजपुर बांगर स्थित मुर्गा पेंट फैक्टरी में शुक्रवार को करीब सवा 12 बजे आग लग गई। आग लगते ही फैक्टरी में कार्यरत सभी कर्मियों को तुरंत बाहर निकाला गया। जिसके बाद साढ़े 12 बजे अग्निशमन विभाग की टीम को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। पेंट फैक्टरी में रखे थिनर के ड्रम में आग होने के चलते वह धमाके साथ फटने लगे। जिससे आग भडक़ गई थी। अग्निशमन विभाग की टीम को आग पर काबू में मशक्कत करनी पड़ी। आग पर काबू पाने के लिए सोनीपत के साथ ही झज्जर व रोहतक से अग्निशमन विभाग की गाडिय़ां बुलवाई गई हैं। 12 गाड़ियों ने करीब तीन घंटे बाद आग को शांत किया जा सका है। हालांकि आग पर पूरी तरह से काबू पाने का प्रयास जारी है।
फैक्टरी में लगी आग के बाद आसमान में धुएं का गुबार उठ गया था। लोग आसमान में दिख रहे धुएं के चलते कंपनी की तरफ दौड़ पड़े। वहां लोगों का जमावड़ा लगने लगा तो पुलिस ने उन्हें हटाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। औद्योगिक क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है।