Breaking News
यूपी में नौ विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद बसपा ने किया बड़ा ऐलान 
हर्ष फायरिंग के दौरान नौ वर्षीय बच्चे को लगी गोली, मौके पर हुई मौत 
अपने सपनों के आशियाने की तलाश में हैं गायिका आस्था गिल
केदारनाथ विधानसभा सीट पर मिली जीत से सीएम धामी के साथ पार्टी कार्यकर्ता भी गदगद
क्या लगातार पानी पीने से कंट्रोल में रहता है ब्लड प्रेशर? इतना होता है फायदा
प्रधानमंत्री मोदी ने ‘मन की बात’ कार्यक्रम के 116वें एपिसोड को किया संबोधित
क्या शुरू होगा तीसरा विश्व युद्ध? व्लादिमीर पुतिन की धमकी और बढ़ता वैश्विक तनाव
देहरादून के इस इलाके में देर रात अवैध रुप से चल रहे बार और डांस क्लब पर पुलिस ने मारा छापा
प्रदेश के खेल इंफ़्रास्ट्रक्चर में मील का पत्थर साबित होगा लेलू में बन रहा बहुउद्देशीय क्रीड़ा हॉल – रेखा आर्या

सीएम नायब सिंह सैनी आज 10 हजार फीट लंबी हवाई पट्टी सहित 237.82 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का करेंगे उद्घाटन

हरियाणा। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी आज महाराजा अग्रसेन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर 10 हजार फीट लंबी हवाई पट्टी सहित 237.82 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का उद्घाटन करेंगे। सीएम एयरपोर्ट पर प्रस्तावित टर्मिनल टू के मॉडल का भी अनावरण करेंगे।

एयरपोर्ट पर उद्घाटन शिलान्यास के बाद सीएम रैली को भी संबोधित करेंगे। मुख्यमंत्री आदमपुर में बने रेलवे ओवरब्रिज सहित 37.63 करोड़ की लागत से बनीं सड़कों का लोकार्पण भी करेंगे। सीएम नायब सिंह सैनी के साथ नागरिक उड्डयन मंत्री डॉ.कमल गुप्ता भी मौजूद रहेंगे।

बता दें कि एयरपोर्ट पर दूसरे चरण का कार्य लगभग पूरा हो गया है। दूसरे चरण का कार्य 9 मार्च 2021 को शुरू हुआ था। वहीं हवाई पट्टी का निर्माण कार्य 27 अक्तूबर 2021 से शुरू हुआ था।

एयरपोर्ट पर इन कार्यों का करेंगे उद्घाटन
कार्य                           लागत

हवाई पट्टी, टैक्सी-वे, एप्रन, एयरोड्रम ग्राउंड लाइटिंग-220.10 करोड़ रुपये
एयरपोर्ट पर टर्मिनल भवन का विस्तार-1.21 करोड़ रुपये
एटीसी टावर-51 लाख रुपये
हरियाणा एयरपोर्ट डेवलपमेंट कॉरपोरेशन के चेयरमैन का कार्यालय-1.42 करोड़ रुपये
सुरक्षा लाइटों के साथ 14 किलोमीटर लंबी पैरीमीटर रोड-14.00 करोड़ रुपये
फ्यूल स्टोर-58 लाख रुपये

इन आरओबी व सड़कों का करेंगे उद्घाटन
कार्य                     लागत

आदमपुर से दड़ौली मार्ग पर टू रेलवे ओवरब्रिज-25.00 करोड़ रुपये
डीएचएस रोड से बड़सी रोड वाया ढाणा खुर्द-3.06 करोड़ रुपये
डीएचएस (एनएच-10) रोड से रामायण ढंढेरी रोड-4.26 करोड़ रुपये
बवानीखेड़ा से जुलाना रोड वाया गढ़ी भाटौल, बास, बड़छप्पर-5.29 करोड़ रुपये

इन सड़कों का करेंगे शिलान्यास
कार्य                      लागत

अग्रोहा से आदमपुर रोड-14.39 करोड़ रुपये
आदमपुर से झांसल रोड-7.62 करोड़ रुपये
हिसार से घुड़साल रोड-25.84 करोड़ रुपये
आदमपुर हलके की 19 सड़कों की विशेष मरम्मत-24.75 करोड़ रुपये
नलवा हलके की 16 सड़कों की विशेष मरम्मत-18.13 करोड़ रुपये
बरवाला हलके 12 सड़कों की विशेष मरम्मत-25.98 करोड़ रुपये

बिजली निगम के इस कार्यों की रखेंगे आधारशिला
कार्य                   लागत

33 केवी सब स्टेशन खेदड़-5.53 करोड़ रुपये
33 केवी सब स्टेशन राजली-9.24 करोड़ रुपये
33 केवी सब स्टेशन उकलाना-3.22 करोड़ रुपये
33 केवी सब स्टेशन मिर्जापुर-5.98 करोड़ रुपये
33 केवी सब स्टेशन कालीरावण-6.02 करोड़ रुपये

तीसरे चरण में ये होंगे निर्माण कार्य
तीसरे चरण में होने वाले कार्य वर्ष 2030 तक पूरे किए जाने प्रस्तावित है।
– टर्मिनल टू
– एयरोस्पेस मैन्युफैक्चरिंग
– एविएशन ट्रेनिंग सेंटर एंड एविएशन यूनिवर्सिटी
– इंटरनेशनल एयरपोर्ट ऑपरेशंस
– एयरोट्रोपॉलिस-कॉमर्शियल एंड रेजिडेंसियल

अगस्त में 5 शहरों के लिए शुरू होंगी उड़ान सेवा
शुरुआत में एयरपोर्ट से अगस्त माह में 5 राज्यों के लिए उड़ान सेवा शुरू करने की योजना है। जिन 5 शहरों के लिए ये उड़ान सेवा शुरू की जाएंगी, उनमें चंडीगढ़, अयोध्या, अहमदाबाद, जयपुर व जम्मू शामिल है। विभाग ने लाइसेंस के लिए आवेदन कर दिया। हालांकि अभी हरियाणा सरकार के नागरिक उड्डयन विभाग को इस एयरपोर्ट से उड़ान सेवा शुरू करने के लिए लाइसेंस नहीं मिला है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top