हरियाणा। आम आदमी पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं सामाजिक कार्यकर्ता नवीन जयहिंद का कहना है कि वे राज्यसभा का चुनाव लड़ेंगे। विपक्षी दल उसे मिलकर उम्मीदवार घोषित करें। वे भाजपा विधायकों से भी वोट मांगने जाऊंगा। रविवार को नए बस स्टैंड के नजदीक तंबू में समर्थकों के साथ हुई बैठक के बाद जयहिंद ने यह घोषणा की।
जयहिंद ने कहा कि कांग्रेस व जजपा एक-दूसरे से राज्यसभा चुनाव के लिए प्रत्याशी मांग रहे हैं। जजपा जहां कांग्रेस से उम्मीदवार घोषित करने की मांग कर रही है। जबकि पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा जजपा से उम्मीदवार देने के लिए कह रहे हैं। उन्होंने कहा कि वे विपक्षी नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा, दुष्यंत चौटाला, अभय चौटाला व अन्य के पास जाएंगे। साथ ही उनसे खुद को प्रत्याशी घोषित करने की मांग करेंगे।
साथ ही विपक्षी नेताओं से कहेंगे कि उन्होंने साढ़े नौ साल भाजपा सरकार के खिलाफ निस्वार्थ भाव से लड़ाई लड़ी है। उनके खिलाफ 12 से ज्यादा केस दर्ज हैं, आज लोगों की आवाज उठाते हुए दर्ज हुए हैं। किसान, छात्र, बेरोजगार, बुजुर्ग व दलित और दूसरे समाज के लिए लगातार आवाज उठाई है। विपक्ष के तौर पर काम किया है। उनके पास पैसा नहीं है, लेकिन आम आदमी की आवाज उठाने का जज्बा है। विपक्ष अगर राज्यसभा चुनाव में साथ देगा तो विधानसभा चुनाव में साथ देंगे। अगर कोई साथ नहीं देगा तो वे अपना फैसला लेंगे।