रोहतक। कबूलपुर गांव में दो पक्षों में मारपीट हुई। इसमें घायल व्यक्ति को फिर से पीट पीटकर मौत के घाट उतार दिया, जबकि मृतक का भाई और बेटा घायल है। घटना के बाद गांव में तनाव का महौल बन गया है, प्रशासन ने भी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। पीड़ित परिजन की शिकायत पर सात लोगों को नामजद कर 14-15 के खिलाफ हत्या समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में ले लिया और जांच-पड़ताल में जुटी है। कबूलपुर के हरीश ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 19 जुलाई की शाम करीब सात बजे उनके पिता रामबीर गली में ही रामकिशन की दुकान पर बैठे थे। उसी समय गांव के ही बिजे, नरेश, राहुल, लाला व सत्ते आदि ने अभद्रता कर उनसे मारपीट शुरू कर दी।
शोर सुनकर वह भी दुकान की ओर गया तो वे लोग पिता और ताऊ रामनिवास से मारपीट कर रहे थे। उसने बीच बचाव करना चाहा तो उसे भी पीटकर घायल कर दिया। वह अपने पिता और ताऊ के साथ घर जा रहा था तो रास्ते में फिर से आरोपी 10-12 लोगों के साथ आए और मारपीट कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया। दूसरी बार हमला हुआ तो पुलिस को 112 पर कॉल की। उन तीनों को नागरिक अस्पताल ले जाया गया। वहां से उसे और उनके पिता रामबीर को पीजीआईएमएस के लिए रेफर कर दिया, जबकि घायल रामनिवास नागरिक अस्पताल में ही भर्ती रहा। इसके बाद घायल रामवीर और हरीश को उनके परिवार के ही ओमबीर, रवि और रविंद्र कार से लेकर पीजीआईएमएस जा रहे थे।
जब वे पीजीआई मोड़ पर पहुंचे तो दो कारों में सवार होकर बिजे, राहुल, नवीन, लाला और भोलू समेत 14-15 लोग आए और उन पर फिर से हमला कर दिया। जेली-लाठी और अन्य हथियारों से बुरी तरह मार पीटना शुरू कर दिया। इस दौरान उनके परिवार के लोगों को चोट लगी तो वे भागने लगे। आराेपियों ने पिता-पुत्र को कार से उतारकर बुरी तरह पीटा और फरार हो गए। आसपास के लोगों ने दोनों को पीजीआईएमएस में भर्ती कराया। जहां पर रामवीर को मृत घोषित कर दिया। गांव में तनाव को देखते हुए पुलिस बल तैनात कर दिया है और सात नामजद करते हुए 14-15 के खिलाफ 191(3), 103(2), 109(2), 118(2), 151, 126 व 324(4) हत्या समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज करके कुछ लोगों को हिरासत में ले लिया है।
रामवीर अपने कुछ पड़ोसियों के साथ दुकान पर पेय पदार्थ पी रहे थे और उन्होंने इसके लिए दुकानदार से ग्लास मांगे थे। इस पर दूसरे पक्ष के बिजे आदि ने फब्ती कसी की कब से ग्लास का प्रयोग करने लगे। इस बात पर रामबीर और बिजे में विवाद हुआ था। इसके बाद रामबीर की हत्या कर दी गई। कबूलपुर गांव में पीड़ित पक्ष पर शाम करीब सात बजे पहला हमला हुआ और कुछ ही देर बाद दूसरा हमला हो गया। इसके बाद सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया। मगर गांव में तनाव को देखते हुए पुलिस की लापरवाही ऐसी कि घायलों को सुरक्षा नहीं दी गई। इस कारण हत्यारोपियों ने फिर से हमला कर दिया। परिजन का आरोप है कि यदि समय रहते पुलिस सावधानी बरतती तो उनके साथ इतनी बड़ी घटना नहीं होती। पिछले कई दिन से दूसरे पक्ष की ओर से हमला करने के लिए बहाना तलाशा जा रहा था।
इसकी पुलिस को मौखिक तौर पर शिकायत की भी की गई है। कबूलपुर में विवाद के बाद एक व्यक्ति की हत्या के मामले में सात को नामजद करते हुए 14-15 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।