सुबह से ही जलाभिषेक के लिए उमड़ी भक्तों की भीड़
कुरुक्षेत्र। सावन माह शुरु होते ही शिवालयों में बम बम लहरी की धुन गूंज उठी। अल सुबह कुरुक्षेत्र के मंदिरों में शिवभक्तों ने शिवलिंग पर जल अर्पित कर पूजा अर्चना की। सावन माह का पहला सोमवार होने के चलते शिवालयों में शिव भक्तों की भारी भीड़ देखने को मिली।
शहर के स्थाणेश्वर महादेव मंदिर, प्राचीन दुख भंजन महादेव मंदिर, कालेश्वर महादेव मंदिर में भक्तों की भीड़ सुबह से ही उमड़ी रही। शिव भक्तों ने शिवलिंग पर जल अर्पित कर मनोकामनाएं मांगी। सावन माह को लेकर पिछले कई दिनों से मंदिरों में तैयारियां की जा रही थी, जिसके चलते मंदिरों को खूब सजाया गया है। साथ ही हरिद्वार से गंगाजल लेकर आने वाले कांवड़ियों के लिए भी कई तरह के इंतजाम शिवालयों में किए गए है। इसके अलावा जिले भर की धार्मिक व सामाजिक संस्थाओं की ओर से भी कांवड़ियों के खाने से लेकर ठहरने और दवाइयों के प्रबंध भी किए गए है।
शास्त्रों के अनुसार सावन माह देवों के देव महादेव को अत्यंत प्रिय है, जिसके चलते सावन माह में सोमवार के दिन व्रत रखने और शिवलिंग पर जल चढ़ाने से महादेव प्रसन्न होते हैं, जिससे वे अपने भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूरी करते हैं।