Breaking News
क्या लगातार पानी पीने से कंट्रोल में रहता है ब्लड प्रेशर? इतना होता है फायदा
प्रधानमंत्री मोदी ने ‘मन की बात’ कार्यक्रम के 116वें एपिसोड को किया संबोधित
क्या शुरू होगा तीसरा विश्व युद्ध? व्लादिमीर पुतिन की धमकी और बढ़ता वैश्विक तनाव
देहरादून के इस इलाके में देर रात अवैध रुप से चल रहे बार और डांस क्लब पर पुलिस ने मारा छापा
प्रदेश के खेल इंफ़्रास्ट्रक्चर में मील का पत्थर साबित होगा लेलू में बन रहा बहुउद्देशीय क्रीड़ा हॉल – रेखा आर्या
गंदे पानी और गंदी हवा गंदी राजनीति का प्रतिफल
अल्बानिया में आयोजित विश्व सैन्य खेलों में रीतिका हुड्डा ने जीता स्वर्ण पदक
‘ब्रांड मोदी’ के साथ लोगों के दिलों में तेजी से जगह बनाता ‘ब्रांड धामी’
मोड़ के पास खड़े कंटेनर से टकराया ट्रक, चालक समेत दो लोगों की मौत

एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने एसआई और एएसआई को 30 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ किया गिरफ्तार

हरियाणा।  रेवाड़ी में एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने रामपुरा थाने के सब इंस्पेक्टर और एक एएसआई को 30 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया। इसके बाद टीम आरोपी एसआई मनोज कुमार और एएसआई त्रिदेव को अपने साथ ले गई।

शहर के मोहल्ला कुतुबपुर निवासी संजू ने बताया कि 9 माह पहले दीपावली पर रामपुरा थाना पुलिस ने उनके घर से पटाखे पकड़े थे। पुलिस ने पटाखे पकड़ने के साथ ही उन पर केस दर्ज किया था। इसकी वह कोर्ट में पेशी भी भुगत रहे हैं।

कुछ दिन पहले उनके पास रामपुरा थाने में तैनात एएसआई त्रिदेव का फोन आया और कहा कि उनके छोटे भाई का भी इस केस में नाम है। एएसआई ने कहा कि अगर छोटे भाई का नाम कटवाना है तो 50 हजार रुपये देने होंगे।

संजू ने बताया कि उनके परिवार के लोगों ने पुलिसकर्मियों से फरियाद लगाई, लेकिन इसमें एसआई मनोज कुमार भी शामिल हो गया। दोनों पुलिसकर्मियों ने कहा कि 50 हजार रुपये नहीं दिए तो छोटे भाई को भी इस केस में शामिल किया जाएगा। इसके बाद हमने रिश्वत मांगने की शिकायत एंटी करप्शन ब्यूरो से कर दी।

संजू और पुलिसकर्मियों के बीच 30 हजार रुपये में बात तय हो गई। टीम ने दोनों पुलिसकर्मियों को पकड़ने के लिए जाल बिछाया। एसीबी की टीम ने उसे 30 हजार रुपये देकर रामपुरा थाना भेज दिया। जैसे ही एसआई मनोज कुमार और एएसआई त्रिदेव ने 30 हजार रुपये लिए। पहले से मौजूद एसीबी की टीम ने दोनों को मौके पर रंगे हाथों रिश्वत लेते हुए पकड़ लिया। एसीबी की रामपुरा थाने में छापे के बाद अन्य पुलिसकर्मियों में खलबली मच गई। एसीबी की टीम दोनों को गिरफ्तार कर साथ ले गई। मामले में जांच पड़ताल जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top