हरियाणा। सोनीपत के बीसवां मिल मार्केट स्थित हार्डवेयर की दुकान में आग लगने से हड़कंप मंच गया। अंदेशा है कि शॉर्ट सर्किट होने की वजह से आग लग गई। आसपास के लोगों ने आग लगने की सूचना दमकल विभाग को दी। सूचना मिलने के बाद सात दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंची। वहीं, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष एवं राई विधायक मोहनलाल बड़ौली भी मौके पर पहुंचे। दमकल विभाग की टीम ने करीब एक घंटे में कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
गांव जठेड़ी निवासी अदरीश ने बीसवां मील मार्केट में साहिल हार्डवेयर के नाम से दुकान कर रखी है। वह रोजाना की तरह शुक्रवार शाम को दुकान बंद करके अपने घर चले गए थे। इसके बाद रात करीब 11.30 बजे दुकान से धुआं उठने लगा। तभी आसपास के लोगों ने दमकल विभाग को फोन करके दुकान में आग लगने की सूचना दी। सूचना मिलने के बाद मौके पर सात दमकल गाड़ियां पहुंची। वहीं भाजपा प्रदेशाध्यक्ष एवं राई से विधायक मोहनलाल बड़ौली भी घटनास्थल पर पहुंचे और पीड़ित दुकानदार को सांत्वना दी।
दमकल विभाग की टीमों ने सुबह छह बजे तक आग पर काबू पाया, तब तक दुकान के अंदर रखा सामान जलकर नष्ट हो गया। हालत कुछ इस तरह से बन गए कि दुकान की छत और दीवारें भी डैमेज हो गई। अगर समय रहते दुकान में लगी आग पर काबू नहीं पाया जाता तो आसपास की दुकान भी चपेट में आ सकती थी। विधायक मोहनलाल बड़ौली ने बताया कि दुकान में आग लगने से भारी नुकसान हुआ है। पीड़ित दुकानदार को सरकार से मुआवजा दिलवाने की सिफारिश की जाएगी।