हरियाणा। अनुबंधित विद्युत कर्मचारी संघ के बैनर तले प्रदेश भर के हजारों बिजली निगम के अनुबंधित कर्मचारियों ने सोमवार को करनाल के सेक्टर 12 फवारा पार्क से प्रदर्शन करते हुए प्रेम नगर स्थित मुख्यमंत्री आवास की ओर कूच किया। एकदम हजारों कर्मचारियों के सड़कों पर उतरने से सेक्टर 12, रोड कल्पना चावला रोड और माल रोड पर जाम की स्थिति बन गई।
इस दौरान प्रदेश भर के हजारों कर्मचारी माल रोड पर स्थित उपायुक्त आवास के सामने ही 10 मिनट के लिए डेरा डालकर बैठ गए। हालांकि कुछ देरी बाद कर्मचारियों के दल ने मुख्यमंत्री आवास की कूच ओर किया।
यातायात को प्रभावित देख वहां मौजूद पुलिस बल ने रूट डायवर्ट कर दिए इस कारण से राहगीरों को अलग-अलग रास्तों से निकलना पड़ा। कर्मचारी सीएम आवास के सामने बैठ गए।
अनुबंध विद्युत कर्मचारियों की मुख्य मांगे
- सभी अनुबंधित कर्मचारियों को पॉलिसी बनाकर नियमित किया जाए।
- कर्मचारियों को कैशलेस मेडिकल पॉलिसी का लाभ दिया जाए।
- साइट पर काम करते समय होने वाली दुर्घटना पर जोखिम भत्ते का प्रावधान किया जाए।