हरियाणा। हरियाणा आर्म्ड पुलिस में फर्जी दस्तावेजों के आधार पर नौकरी पाने वाले दो कांस्टेबलों के खिलाफ धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज कराया था। पुलिस के इन कर्मचारियों ने फर्जी डिग्री के आधार पर नौकरी ले ली। इसका स्त्यापन जब कराया गया तो दस्तावेज सही नहीं पाए गए। ऐसे में केस दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
एक बटालियन हरियाणा आर्म्ड पुलिस के कमांडेंट लोकेंद्र कुमार की तरफ से शिकायत दी गई है कि रिक्रूट कांस्टेबल सोनीपत निवासी दीपक नौ मार्च 2023 को पुलिस विभाग में कांस्टेबल के पद पर भर्ती हुआ था। भर्ती के दौरान आरोपी ने कला स्नातक की हिमाचल प्रदेश के सोलन स्थित मानव भारती विश्वविद्यालय से जारी डिग्री प्रस्तुत की थी। इस डिग्री को सत्यापन के लिए भेजा गया था। प्रमाणपत्र को विश्वविद्यालय ने सत्यापित नहीं किया। ऐसे में मामले की जांच कार्यालय के उप निरीक्षक को जांच सौंपी गई। जांच अधिकारी ने 23 मई 2024 को पूरी जांच कर रिपोर्ट दी, जिसमें डिग्री सही प्रमाणित नहीं पाई गई।
इसी प्रकार दूसरे मामले में भिवानी के मंधाना गांव निवासी कांस्टेबल संदीप कुमार 13 अगस्त को पुलिस विभाग में भर्ती हुआ था। आरोपी ने दस्तावेजों में एमए इकॉनोमिक्स की डिग्री हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा स्थित एमी यूनिवर्सिटी से दर्शाई थी। मामले की सत्यापन के लिए जांच कराई तो इस डिग्री का कोई रिकॉर्ड ही नहीं मिला। ऐसे में संदीप के खिलाफ भी धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज किया गया है।