Breaking News
केदारनाथ विधानसभा सीट पर मिली जीत से सीएम धामी के साथ पार्टी कार्यकर्ता भी गदगद
क्या लगातार पानी पीने से कंट्रोल में रहता है ब्लड प्रेशर? इतना होता है फायदा
प्रधानमंत्री मोदी ने ‘मन की बात’ कार्यक्रम के 116वें एपिसोड को किया संबोधित
क्या शुरू होगा तीसरा विश्व युद्ध? व्लादिमीर पुतिन की धमकी और बढ़ता वैश्विक तनाव
देहरादून के इस इलाके में देर रात अवैध रुप से चल रहे बार और डांस क्लब पर पुलिस ने मारा छापा
प्रदेश के खेल इंफ़्रास्ट्रक्चर में मील का पत्थर साबित होगा लेलू में बन रहा बहुउद्देशीय क्रीड़ा हॉल – रेखा आर्या
गंदे पानी और गंदी हवा गंदी राजनीति का प्रतिफल
अल्बानिया में आयोजित विश्व सैन्य खेलों में रीतिका हुड्डा ने जीता स्वर्ण पदक
‘ब्रांड मोदी’ के साथ लोगों के दिलों में तेजी से जगह बनाता ‘ब्रांड धामी’

सड़क किनारे खड़े दो दोस्तों को डस्टर कार ने कुचला, दोनों युवकों की मौत

पानीपत।  हरियाणा के पानीपत के नारा गांव के पास सड़क किनारे खड़े दो दोस्तों को डस्टर कार ने कुचल दिया। कार दोनों को कुचलते हुए 30 मीटर दूर तक ले गई और अनियंतित्र होकर खेतों में चली गई। हादसे में दोनों युवकों की मौत हो गई। दोनों दोस्त थे, दोनों ने गुरुवार को ही पानीपत में एक कॉलेज में दाखिला लिया था।

हादसे की सूचना पर मतलौडा थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने डस्टर कार को कब्जे में लिया। पुलिस ने दोनों युवकों के शवों को जिला नागरिक अस्पताल के शवगृह में रखवा दिया है। अब पुलिस आरोपी कार चालक की तलाश कर रही है।

सिंहपुरा निवासी विकास कुमार (22) व जींद के गांव अरढ़ाना निवासी अजय (21) दोस्त थे। दोनों ने बीएससी सफीदों कॉलेज से की थी। दोनों एनसीसी के बेस्ट केड्टस भी रहे हैं। विकास कुमार को एनसीसी बेस्ट केड्ट अवॉर्ड मिल चुका है। वह पानीपत में 15 अगस्त पर कई बार मार्च पास्ट टुकड़ी का नेतृत्व कर चुका था।

विकास व अजय गुरुवार को दोनों पानीपत के एक निजी कॉलेज में दाखिला लेने आए थे। दोनों ने एमएससी प्रथम वर्ष में दाखिला लिया था। शाम करीबन चार बजे वह मोटरसाइकिल पर अपने घर लौट रहे थे। मोटरसाइकिल विकास चला रहा था। गांव नारा के पास विकास ने सड़क किनारे मोटरसाइकिल रोकी और आराम करने लगे।

इसी वक्त पीछे से आई तेज रफ्तार डस्टर ने उन्हें टक्कर मार दी। डस्टर दोनों को सड़क पर घसीटते हुए ले गई और खेतों में जा घुसी। डस्टर चालक वहां से फरार हो गया। राहगीरों ने दोनों युवकों को असंध रोड स्थित निजी अस्पताल में भिजवाया। जहां दोनों को  मृत घोषित कर दिया गया। अजय माता पिता का इकलौता बेटा था।

विकास चार भाइयों में तीसरे नंबर का था। उसका बड़ा भाई विदेश में रहता है। बड़े भाई को भी हादसे की सूचना दे दी गई। शुक्रवार को दोनों दोस्तों के शवों का पोस्टमार्टम होगा। इस हादसे के बाद अरढ़ाना व सिंहपुरा गांव में मातम छाया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top