हरियाणा। चार दिन पहले सोम नदी में आई बाढ़ से खानूवाला के लोगों के जख्म अभी भरे भी नहीं थे कि बुधवार रात फिर कुदरत का कहर बरपा। वीरवार की सुबह ग्रामीणों की नींद खुली तो गांव में चारों तरफ बाढ़ का पानी ही पानी नजर आया। स्थिति यह रही कि घरों के आंगन और गलियों में दो से तीन फीट तक पानी भर गया था। गनीमत रही कि दोपहर बाद पानी कम हो गया, जिससे लोगों ने राहत की सांस ली।
दरअसल, यमुनानगर के साथ लगती शिवालिक की पहाड़ियों में हुई भारी बारिश के बाद दोबारा से सोम नदी उफना गई, जिससे खानूवाला गांव में पानी घुस गया। इससे लोगों को न सिर्फ परेशानी झेलनी पड़ी, बल्कि काफी नुकसान उठाना पड़ा है। दोबारा पानी उतरने के बाद अब ग्रामीणों को फिर से बाढ़ की चिंता सताने लगी है। ग्रामीण गगन, गोलू और अमराव ने बताया कि चार दिन पहले सोम नदी की पटरी टूटी थी, जिस जगह से पटरी टूटी है, वहां से सोम नदी का पानी बाहर निकलकर दोबारा गांव में घुस गया था। इस दौरान किसी भी घर में अनाज कपड़े आदि सुरक्षित नहीं बचे। सब कुछ बाढ़ की भेंट चढ़ गया।
इससे पहले गांव में बाढ़ का पानी घुसने के संबंध में वीरवार की सुबह गुरुद्वारा साहिब से भी अनाउंसमेंट कराई गई। इसके बाद ग्रामीणों में अफरा तफरी मच गई। नींद खुली तो गांव में हर तरफ पानी भरा था। खास बात यह है कि कुछ दिन पहले भी गांव में बाढ़ का पानी घुसने से बड़ी संख्या में लोग पलायन कर गए थे। वे एक दिन पहले ही वापस गांव लौटे थे।
पानी निकासी के लिए सड़क काटने की थी तैयारी, पुलिस-प्रशासन ने रोका