Breaking News
आरजी कर मेडिकल कॉलेज केस – सुरक्षा की मांग को लेकर जूनियर डॉक्टरों का आमरण अनशन जारी
एनसीआर में एक्यूआई 250 पार, वायु प्रदूषण बढ़ने के साथ ही ‘ग्रैप’ का पहला चरण हुआ लागू
नायब सिंह सैनी होंगे हरियाणा के नए सीएम, कल लेंगे शपथ
कांग्रेस ने ‘दिल्ली जोड़ो यात्रा’ को किया स्थगित, अब दिवाली के बाद होगी शुरू
सिर्फ मूड ही नहीं सुधारती आइसक्रीम, शरीर और दिमाग पर डालती है खास असर
यूपीसीएल के अस्सी प्रतिशत से अधिक उपभोक्ता कर रहे डिजिटल भुगतान
सीएम धामी को उत्तराखण्ड महोत्सव के लिए किया आमंत्रित
कांग्रेस कमाल की पार्टी, रोने बिसूरने में लगी
विजिलेंस ने स्वास्थ्यकर्मी को रिश्वत लेते पकड़ा

हरियाणा मंत्रिमंडल की बैठक हुई संपन्न, बैठक खत्म होने के बाद  सीएम नायब सैनी ने पत्रकारों से की बात 

हरियाणा।   हरियाणा मंत्रिमंडल की बैठक शनिवार को हुई। बैठक में एजेंडे रखे गए, लेकिन फैसला नहीं लिया गया। ये एजेंडे चुनाव आयोग को भेज दिए गए हैं। मंत्रिमंडल की बैठक खत्म होने के बाद सीएम नायब सैनी ने पत्रकारों से बात की।

सैनी ने कहा कि कैबिनेट की बैठक में कोई फैसला नहीं लिया गया। जो एजेंडे रखे गए हैं, उन्हें चुनाव आयोग को भेजा गया है। चुनाव आयोग के दिशा निर्देश के अनुसार ही उन्हें लागू किया जाएगा। उन्होंने बताया कि मंत्रिमंडल की बैठक में अनुसूचित जाति आयोग की रिपोर्ट रखी गई, जिसे कैबिनेट ने स्वीकार कर लिया है। इसमें वंचित अनुसूचित जातियों को नौकरियों में आरक्षण देने का प्रावधान रखा गया है। सिफारिश के अनुसार 10 फीसदी कोटा वंचित अनुसूचित जाति को दिया जाए। सूबे में अनुसूचित जाति कोटा में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा।

बैठक में पचास हजार से ज्यादा वेतन पाने वाले लोगों की भी नौकरियों 58 साल तक सुरक्षित रखने का एजेंडा लाया गया। इसे भी चुनाव आयोग के पास भेज दिया गया है। जो लोग सुरक्षित नौकरियों के अध्यादेश के दायरे में नहीं आ रहे हैं उन पर विचार करने के लिए एक कमेटी का गठन किया गया है। इसके अलावा बैठक में ग्रुप सी के तहत वन विभाग में भर्ती होने वाली महिलाओं की छाती मापने के मापदंड को भी हटाने का एजेंडा रखा गया। कैबिनेट की बैठक में विधानसभा सत्र बुलाने को लेकर कोई फैसला नहीं किया गया।

नायब सैनी ने हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 की घोषणा पर कहा कि मैं इसका स्वागत करता हूं। हम चुनावों के लिए पूरी तरह तैयार हैं और भाजपा हरियाणा में तीसरी बार बड़े जनादेश के साथ सत्ता में आएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top