हरियाणा। भजन गायक कन्हैया मित्तल ने कांग्रेस में शामिल होने का निर्णय लिया है। मित्तल ने कहा कि मैं जल्द ही कांग्रेस में शामिल हो जाऊंगा। कन्हैया मित्तल पंचकूला विधानसभा सीट से भाजपा से टिकट की उम्मीद कर रहे थे, लेकिन भाजपा ने यहां से वर्तमान विधायक ज्ञानचंद गुप्ता को ही टिकट दिया है। हालांकि, मित्तल ने इस बात से इनकार किया है कि वह भाजपा से टिकट की मांग कर रहे थे।
कन्हैया मित्तल का भजन “जो राम को लाए हैं, हम उनको लाएंगे” उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के दौरान काफी लोकप्रिय हुआ था, जिससे उन्हें काफी पहचान मिली। अब उन्होंने राजनीतिक पारी की शुरुआत करने का मन बना लिया है और कांग्रेस में शामिल होकर अपने नए सफर की ओर अग्रसर हैं। उनके इस निर्णय से पंचकूला सीट पर चुनावी मुकाबला और दिलचस्प हो गया है।