रोहतक। हरियाणा के रोहतक जिले के कलानौर हलके से टिकट न मिलने से नाराज भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष सूरजमल किलोई ने पार्टी छोड़ दी है। सोमवार को मुख्यमंत्री, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष, संगठन मंत्री, अनुसूचित जाति मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष को अपना इस्तीफा भेज दिया है।
किलोई ने अपने एकता कॉलोनी स्थित कार्यालय में कहा कि पिछले दिनों कलानौर विधानसभा आरक्षित से भाजपा के उम्मीदवार की जो घोषणा हुई। पार्टी ने जातिगत समीकरण नहीं देखा। क्योंकि रविदास समाज की कलानौर विधानसभा में सबसे ज्यादा वोट है।
बार-बार भाजपा के टिकट लेने वाले उम्मीदवारों ने संगठन से अपील की कि वे रविदास समाज को टिकट दें, लेकिन पार्टी ने ऐसा नहीं किया। इस कारण वे भारतीय जनता पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा दे रहे हैं। 11 सितंबर को कांग्रेस भवन आंबेडकर चौक पर कांग्रेस में शामिल होंगे।