Breaking News
लंदन डब्ल्यूटीएम में दिखी प्रधानमंत्री मोदी के ‘चलो इंडिया’ की छाप- महाराज
संध्या अर्घ्य के लिए घाटों पर लगी भीड़, मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी लेंगे आरती में हिस्सा
दिल्ली की हवा में नहीं कोई सुधार, AQI 352 के पार, प्रदूषण से बढ़ीं स्वास्थ्य समस्याएं
लगातार बढ़ रहा कैंसर मरीजों की संख्या का आंकड़ा, हर माह 1500 मरीज तोड़ रहे दम 
छठ महापर्व का तीसरा दिन आज, घाट को सजाने का काम शुरू, हजारों प्रवासी परिवार डूबते सूर्य को करेंगे अर्घ्य अर्पित 
रोजाना फूलगोभी खाने से हो सकती हैं ये गंभीर बीमारियां, जानें इसके साइड इफेक्ट्स
प्रधानमंत्री विद्या लक्ष्मी योजना- मेधावी छात्रों को मिलेगा सस्ता लोन, केंद्र सरकार ने दी मंजूरी
परिणीति चोपड़ा ने बदला लुक, बोलीं नई फिल्म नए बाल
उत्तराखंड में 28 जनवरी से 14 फरवरी तक होंगे नेशनल गेम्स

प्रार्थना सभा के दौरान अचानक चक्कर आने से छात्रा की मौत, शोक में डूबा परिवार

हरियाणा।  जींद के सफीदों के राजकीय कन्या सीनियर सैकेंडरी स्कूल की 11वीं कक्षा की छात्रा प्रियंका (17) की प्रार्थना सभा के दौरान अचानक चक्कर आने से मौत हो गई। प्रियंका की तबीयत बिगड़ते ही स्कूल में अफरा-तफरी मच गई। स्कूल प्रशासन ने तुरंत उसे सफीदों के नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। प्रारंभिक जांच में छात्रा की मौत का कारण बीपी (ब्लड प्रेशर) कम होना बताया जा रहा है।

प्रियंका, जो कि गांव बहादुरपुर की रहने वाली थी, हर रोज की तरह शनिवार को भी अपनी सहेलियों के साथ पैदल स्कूल पहुंची थी। प्रार्थना सभा के दौरान अचानक उसे चक्कर आए और वह बेहोश होकर गिर पड़ी। स्कूल प्रशासन ने तुरंत उसे अस्पताल पहुंचाया, लेकिन इलाज के दौरान उसका बीपी लगातार गिरता गया और उसकी मौत हो गई।

स्कूल और परिवार में शोक
स्कूल के प्राचार्य बलजीत सिंह लांबा ने बताया कि प्रार्थना सभा के दौरान प्रियंका का बीपी अचानक लो हो गया। स्कूल स्टाफ ने उसकी मदद करने की कोशिश की और तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका। उन्होंने यह भी बताया कि प्रियंका को पहले भी कुछ बार चक्कर आ चुके थे, लेकिन उसने कभी स्कूल प्रशासन को इसकी जानकारी नहीं दी।

प्रियंका के पिता विजेंद्र कुमार ने बताया कि उनकी बेटी पढ़ाई में बहुत होशियार थी और परिवार में सबकी चहेती थी। उन्होंने कहा कि प्रियंका पूरी तरह स्वस्थ दिख रही थी और घर से हंसते-बोलते स्कूल के लिए निकली थी। उसकी अचानक हुई मौत से परिवार में गहरा शोक है।

शोक में डूबा परिवार
प्रियंका के परिवार में 5 बहनें और एक भाई हैं, जिसमें प्रियंका तीसरे नंबर पर थी। घटना की सूचना मिलते ही बहादुरपुर गांव से बड़ी संख्या में ग्रामीण और प्रियंका के परिजन अस्पताल पहुंचे। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top