Breaking News
लंदन डब्ल्यूटीएम में दिखी प्रधानमंत्री मोदी के ‘चलो इंडिया’ की छाप- महाराज
संध्या अर्घ्य के लिए घाटों पर लगी भीड़, मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी लेंगे आरती में हिस्सा
दिल्ली की हवा में नहीं कोई सुधार, AQI 352 के पार, प्रदूषण से बढ़ीं स्वास्थ्य समस्याएं
लगातार बढ़ रहा कैंसर मरीजों की संख्या का आंकड़ा, हर माह 1500 मरीज तोड़ रहे दम 
छठ महापर्व का तीसरा दिन आज, घाट को सजाने का काम शुरू, हजारों प्रवासी परिवार डूबते सूर्य को करेंगे अर्घ्य अर्पित 
रोजाना फूलगोभी खाने से हो सकती हैं ये गंभीर बीमारियां, जानें इसके साइड इफेक्ट्स
प्रधानमंत्री विद्या लक्ष्मी योजना- मेधावी छात्रों को मिलेगा सस्ता लोन, केंद्र सरकार ने दी मंजूरी
परिणीति चोपड़ा ने बदला लुक, बोलीं नई फिल्म नए बाल
उत्तराखंड में 28 जनवरी से 14 फरवरी तक होंगे नेशनल गेम्स

जींद से दिल्ली जा रही पैसेंजर ट्रेन में अचानक हुए धमाके, एक बोगी में लगी आग, चार यात्री झुलसे 

हरियाणा।  जींद से दिल्ली जा रही पैसेंजर ट्रेन में सोमवार शाम अचानक हुए धमाके से पूरा सांपला इलाका दहल गया। धमाके के साथ एक बोगी में आग लग गई। चार यात्री झुलस गए। इन्हें स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दमकल टीम ने सांपला से निकल कर आउटर पर पहुंची ट्रेन में लगी आग पर करीब सवा घंटे बाद काबू पाया। दिवाली से ठीक पहले हुए इस धमाके की गूंज दिल्ली तक पहुंच गई है।

इसके चलते एक टीम विशेष रूप से जांच के लिए भेजी गई है। जांच के बाद ही धमाके की असली वजह सामने आएगी। रेलवे की प्रारंभिक जांच में पोटाशगन से धमाका होने की जानकारी हुई।

आउटर पार करते ही ट्रेन में हुआ जोरदार धमाका
उत्तर रेलवे सीपीआरओ का कहना है कि पोटाशगन जो लोहे का बंदूक वाला खिलौना होता है उसे किसी ने फायर कर दिया। कोई घायल नहीं हुआ है। सभी यात्री सुरक्षित हैं। देररात तक रेलवे डीएसपी सहित कई अधिकारियों ने मौके पर निरीक्षण किया।

सोमवार दोपहर ढाई बजे ईएमयू पैसेंजर ट्रेन जींद से दिल्ली के लिए रवाना हुई। यह ट्रेन करीब साढ़े चार बजे रोहतक जिले के सांपला स्टेशन से निकली। आउटर पार करते ही ट्रेन में जोरदार धमाका हुआ। इसके बाद एक बोगी आग की लपटों से घिर गई।

चेन खींचकर ट्रेन से कूदे यात्री
यात्रियों ने चेन खींचकर ट्रेन रोकी और जान बचाकर कूदे। किसी ने सामान साथ लिया तो किसी ने वहीं छोड़ दिया। कुछ यात्रियों ने अपने हाथों की बोतलों में मौजूद पानी आग पर फेंक कर बुझाने का प्रयास किया। बोगी करीब 10 मिनट तक आग से घिरी रही। इसके बाद मौके पर दमकल टीम पहुंची और सवा घंटे की मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह काबू पाया जा सका।

प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि हादसे की सूचना पाकर रेलवे व स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। यहां लोग में दहशत में नजर आए। शुरुआती जांच में सामने आया है कि कोई व्यक्ति गंधक-पोटाश लेकर जा रहा था।

किसी को नहीं पता कैसे लगी आग?
इसमें विस्फोट हो गया जबकि कुछ लोगों का कहना है कि आग शॉर्ट सर्किट से लगी। इस आग में ट्रेन में रखे पटाखों ने घी का काम किया। संदीप राठी, एसआई, आरपीएफ पुलिस के एसआई संदीप राठी ने बताया कि ट्रेन में धमाके का मामला सामने आया है। इसकी जांच की जा रही है। जांच में दोषी पाए जाने वाले के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

दिल्ली से घटनास्थल पर पहुंची विशेषज्ञों की टीम
ट्रेन में धमाके के बाद दिल्ली से एक टीम मौके पर पहुंची। इस टीम ने लोगों से बातचीत कर घटना की जानकारी जुटाने के साथ पड़ताल की। एफएसएल की टीम ने भी घटनास्थल का निरीक्षण करते हुए मौके से साक्ष्य जुटाने का प्रयास किया। रेलवे पुलिस ने बम निरोधक टीम को भी सूचना दी है। देर शाम तक पुलिस की जांच जारी रही। इसके चलते ट्रेन ट्रैक पर ही थमी रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top