हरियाणा। दिवाली से पहले हरियाणा के भिवानी में दर्दनाक हादसे में परिवार का इकलौता चिराग बुझ गया। शहर के चंद्रशेखर आजाद चौक से बड़ चौक की तरफ जाने वाले मार्ग पर एक बाइक सवार युवक असंतुलित होकर पेड़ से जा टकराया। हादसे में युवक की मौत हो गई। हादसा मंगलवार रात साढ़े 12 बजे हुआ है।
गश्त कर रहे पुलिस रायडर ने हादसे की सूचना डॉयल 112 की टीम को दी। जिसके बाद डॉयल 112 की टीम ने गंभीर रूप से घायल युवक को अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान गांव बामला निवासी 23 वर्षीय राहुल के रूप में हुई। राहुल की अगले महीने शादी थी, लेकिन इससे पहले उसकी मौत हो गई।
सिविल लाइन पुलिस थाना में दिए बयान में गांव बामला निवासी दिलबाग ने बताया कि राहुल उनका था। राहुल चंद्रशेखर आजाद चौक से बड़ चौक की तरफ जा रहा था कि इसी दौरान उसकी बाइक असंतुलित होकर सड़क किनारे पेड़ से जा टकराई। बाइक की टक्कर लगने के बाद राहुल गंभीर रूप से घायल होकर बेसुध हो गया। रात के समय पुलिस रायडर ने इस हादसे को देखा तो डॉयल 112 को सूचना दी। रात को ही डॉयल 112 की टीम घायल राहुल को लेकर जिला नागरिक अस्पताल पहुंची, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।
बीते महीने हुई थी मां की मौत
दिलबाग ने बताया कि गत छह सितंबर को राहुल की मां का निधन हो गया था। राहुल की एक बहन है। राहुल की 11 नवंबर को शादी तय हो गई थी। परिवार उसकी शादी की तैयारियों में लगा था। हादसे की सूचना के बाद परिवार में भी मातम पसर गया है वहीं त्योहार की खुशियां भी गम में बदल गई।
क्या बोले जांच अधिकारी
सिविल लाइन पुलिस थाना के जांच अधिकारी एएसआई प्रवीण ने बताया कि पुलिस ने मृतक के ताऊ दिलबाग के बयान दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया वहीं इस संबंध में इत्तेफाकिया मौत मामले की कार्रवाई की है।