Breaking News
प्रधानमंत्री ने प्रवासी भारतीयों से भारत को जानिए प्रश्नोनत्तरी में भाग लेने का किया आग्रह
डीआरआई की बड़ी कार्रवाई, मुंबई हवाई अड्डे पर 3496 ग्राम कोकीन के साथ एक संदिग्ध को किया गिरफ्तार
जेजीयू में देश के पहले संविधान संग्रहालय का हुआ लोकार्पण, लोकसभा अध्यक्ष, सरकार के कानून मंत्री व विवि के चांसलर ने किया उद्घाटन
तमन्ना भाटिया की ‘सिकंदर का मुकद्दर’ का ट्रेलर जारी, 29 नवंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी फिल्म
खड़े ट्रैक्टर से टकराई बाइक, हादसे में युवक की मौत
पिथौरागढ़ जिले में जमीन की खरीद फरोख्त पर तलब की रिपोर्ट
कभी देखा है नीले रंग का केला, गजब है इसका स्वाद, जबरदस्त हैं फायदे
ज्योर्तिमठ में येलो और ग्रीन केटेगरी के भवनों को अस्थाई मरम्मत की मिली अनुमति
ट्रंप के साथ एलन मस्क की जबरदस्त जुगलबंदी

चार वर्षीय मासूम की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत, हत्या की आशंका, मामला दर्ज 

हरियाणा।  फतेहाबाद के रतिया क्षेत्र के गांव हड़ौली में चार वर्षीय बच्चे की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। बच्चे का शव घर के पास ही तूड़ी के बरामदे से बरामद हुआ है। हत्या की आशंका जताई जा रही है। सूचना मिलने पर सदर थाना प्रभारी ओम प्रकाश बिश्नोई व सीन ऑफ क्राइम, डीएसपी संजय बिश्रोई टीम के साथ मौके पर पहुंची और बच्चे के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल में लाया गया। मृतक बच्चे के पिता की शिकायत पर हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

मामले के मुताबिक गांव हड़ौली निवासी पेंटर मंगा किसी काम को लेकर शहर रतिया आया हुआ था। घर पर उसकी पत्नी और बड़ा बेटा अर्षदीप तथा 4 वर्षीय बेटा दिव्यांश घर पर थे। बताया गया है कि शुक्रवार शाम करीब 6 बजे दीपावली के त्यौहार के चलते पेंटर मंगा की पत्नी गांव में पीर पर माथा टेकने चली गई तथा दिव्यांश घर के पास थोड़ी दूरी किसी परिचित के घर में खेलने चला गया।

थोड़ी देर बाद ही जैसे ही मंगा की पत्नी घर वापिस आयी तो दिव्यांश को घर में न देखकर आसपास पता किया तो पता चला कि जिस घर में वह खेलने गया था उसे घर से थोड़ी देर पहले ही अपने घर चला गया। काफी तलाश के बाद दिव्यांग का पता नहीं चला। वहीं गांव के गुरुद्वारे में भी बच्चे के गायब होने की मुनियादी भी करवाई गई। रात्रि करीब 9 बजे  मंगा के घर के पीछे बने तूड़ी वाले बरामदें में ही दिव्यांश मृत हालत में पड़ा मिला और उसके मुंह पर प्लास्टिक डाला हुआ था और मुंह से उल्टी भी बाहर कपड़ों पर गिरी पड़ी थी।

दिव्यांश का शव बरामद होने पर गांव के सरपंच को जानकारी दी गई इसके बाद सरपंच ने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने के बाद शहर थाना प्रभारी ओम प्रकाश बिश्नोई पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे तथा बाद में डीएसपी संजय बिश्नोई, सीन ऑफ क्राइम की टीम घटनास्थल पर पहुंची तथा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रतिया के नागरिक अस्पताल में लाया गया। वहीं पुलिस ने मामले में मृतक बच्चे के पिता की शिकायत पर का मामला दर्ज कर मामले में तीन टीमों का गठन कर मामले की जांच शुरू की है। टीम गांव में घर के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज औश्र मृतक बच्चे के घर के आसपास के लोगों से पूछताछ करने में जुटी है।

पुलिस जांच में जुटी
मृतक दिव्यांश गांव में ही एक प्राइवेट स्कूल में पहली कक्षा का छात्र था। सदर थाना प्रभारी ओम प्रकाश बिश्नोई ने बताया कि शिकायत पर हत्या का मामला दर्ज किया गया है। जांच और पोस्टमार्टम के पश्चात ही हत्या की स्पष्ट पुष्टि हो पाएगी। फिलहाल पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top