हरियाणा। शॉर्ट सर्किट के कारण रेवाड़ी के बावल में नैहचाना रोड स्थित एक कबाड़ के गोदाम में भीषण आग लग गई। आग इतनी तेज थी कि आसपास अफरातफरी मच गई और बिजली का खंभा भी पिघल गया। पड़ोसियों ने तुरंत घटना की सूचना अग्निशमन विभाग को दी। तीन फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने कई घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। घटना के दौरान किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है, लेकिन गोदाम में रखे सामान को भारी नुकसान हुआ है।
गोदाम मालिक जीतू चौहान ने बताया कि शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी। पड़ोसियों ने आग लगने की जानकारी देकर बड़ी अनहोनी को टालने में मदद की। फिलहाल नुकसान का आकलन किया जा रहा है। प्रशासन और अग्निशमन विभाग ने मामले की जांच शुरू कर दी है। घटना के बाद क्षेत्र में बिजली आपूर्ति बाधित रही और लोगों को असुविधा का सामना करना पड़ा।