हरियाणा। हांसी रोड पर देर रात कार में सवार चार दोस्तों पर दूसरे पक्ष ने हमला कर दिया। इतना ही नहीं गोलियां भी चलाई। गनीमत रही किसी को गोली नहीं लगी। कार में सवार एक पीड़ित दो दिन पहले ही जेल से बाहर आया था। आरोपियों ने उसे सबक सिखाने के लिए ही उसपर हमला किया था। सूचना मिलने पर डीएसपी सहित पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी।
पीड़ित हांसी रोड निवासी राहुल पंडित ने बताया कि मामला पुरानी रंजिश से जुड़ा हुआ है। जिन लोगों ने उसपर हमला किया है। उन लोगों में से मुख्य आरोपी प्रवीण ने बीती 26 जनवरी को ध्रुव के भाई दीपक पर कर्ण गेट के पास जानलेवा हमला किया था। फिर उन्होंने उनपर हमला किया बदला लिया था और मई महीने में घरौंडा के अंदर प्रवीन के साथ मारपीट की। इस केस में वह जेल गया था। 16 दिसंबर को ही वह जेल से आया था। रात को वह अपने दोस्त ध्रुव, राहुल के साथ गाड़ी में था।
वह राहुल को उसके घर छोड़ने जा रहा था, तभी एक गाड़ी ने उनकी गाड़ी को रोका। गाड़ी में से आरोपी प्रवीण उर्फ कतलू, शुभम उर्फ पांच, नानू, रजत उर्फ वत्ता और सागर सहित अन्य लोग उतरे। प्रवीन ने गाड़ी पर हमला किया, जबकि अन्य लोगों ने पीछा किया। इस दौरान आरोपियों ने गोली भी चलाई। जान बचाने के लिए युवक को एक अनजान घर में छिपना पड़ा। मौके पर पहुंचे डीएसपी सोनू नरवाल ने बताया कि इस मामले की जांच की जा रही है।