हरियाणा। बहादुरगढ़ के नजफगढ़ रोड पर स्थित एक गन हाउस में बुधवार की देर रात अचानक आग लग गई। आग बुझाने में दुकान मालिक झुलस गया और उसकी मौत हो गई। आग लगने की सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई तो दो गाड़ियां मौके पर पहुंची। आग में दुकान पूरी तरह जल गई और लाखों रुपए का नुकसान हो गया।
बुधवार की देर रात करीब साढ़े 12 बजे नजफगढ़ रोड पर स्थित गन हाउस में आग लग गई। इस दौरान दुकान मालिक प्रदीप कुमार यहां पर समान रखने के लिए पहुंचा था। दुकान के अंदर से धुआं उठता देख प्रदीप आग बुझाने में जुट गया। इसी दौरान दुकान में धमाका हो गया और वह उसकी चपेट में आ गया। प्रदीप इस आग में बुरी तरह झुलस गया। उसे अस्पताल में ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसकी मौत की पुष्टि कर दी। आग लगने के कारण स्पष्ट नहीं है।
प्रदीप की मौत से परिवार सदमे में है। परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। आग लगने की सूचना पर फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां आग बुझाने के लिए पहुंची और आग बुझाने के प्रयास शुरू किए। काफी मशक्कत के बाद करीब एक घंटे में फायर कर्मियों में आग बुझाई, लेकिन तब तक दुकान में रखा सारा सामान आग की भेंट चढ़ चुका था। जिसे भी घटना के बारे में पता लगा, वह सुबह के समय मौके पर पहुंचा। घटना को लेकर पुलिस भी मौके पर पहुंची। मृतक प्रदीप के शव को नागरिक अस्पताल में रखवाया गया है। पोस्टमार्टम के बाद शव वारिसों को दिया जाएगा।