हरियाणा। पानीपत जिला मुख्यालय स्थित मुख्य डाकघर में सोमवार को भीषण आग लग गई। दमकल की दो गाड़ियों ने करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग लगने का कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं हो पाया है। आग से कंप्यूटर व अन्य सामान जल गया है, साथ ही बिल्डिंग को भी नुकसान हुआ है।
पुराना डीसी रोड हाली पार्क के नजदीक स्थित मुख्य डाकघर में सुबह करीब सवा आठ बजे आग लग गई। कार्यालय से धुआं निकलते देख लोगों ने इसकी सूचना दमकल विभाग को दी। दमकलकर्मी सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे। उन्होंने बाहर लगी आग पर काबू पाया। वे अंदर पहुंचे तो काफी सामान में आग लगी हुई थी। दमकलकर्मियों ने काफी मशक्कत कर आग पर काबू पाया। आग में कार्यालय में रखे महत्वपूर्ण दस्तावेज जल गए।
कंप्यूटर सिस्टम में भी आग लग गई। इसी भवन में पासपोर्ट कार्यालय चल रहा है। चार साल पहले डाकघर में पासपोर्ट बनवाने की सुविधा शुरू की थी। फिलहाल आग में रिकॉर्ड समेत अन्य सामान जल गया है। इससे डाक विभाग को लाखों का नुकसान हुआ है।
मुख्य डाकघर में सुबह ही उपभोक्ता पहुंच गए। जब उनको यहां आग लगने का पता चला तो वे बिना काम के लौट गए। रमेश और जयसिंह ने बताया कि इस तरह की घटना चिंताजनक है। मुख्य डाकघर के चौकीदार को इसकी सूचना समय पर देनी चाहिए थी। वहीं डाक विभाग के अधिकारियों ने बताया कि फिलहाल आग लगने के कारण स्पष्ट नहीं हो पाए हैं। आग की घटना में नुकसान का आकलन नहीं किया जा सका है।