हिसार। ऑटो मार्केट स्थित महिंद्रा शोरूम पर रंगदारी और फायरिंग करने और अन्य व्यापारियों से रंगदारी मांगने के मामले को लेकर रविवार दोपहर को व्यापारियों और जन संगठनों की बैठक हुई। यह बैठक महिंद्रा शोरूम में हुई। व्यापारी नेता बजरंगदास गर्ग अध्यक्षता में हुई बैठक में फैसला लिया गया कि शुक्रवार को शहर बंद किया जाएगा। सोमवार को नागौर गेट पर धरना दिया जाएगा। वीरवार शाम को शहर में रोड सो कर दुकानदारों से बंद किया अपील की जाएगी।
बैठक के दौरान मार्केट एसोसिएशन और जन संगठन प्रतिनिधि थे। वहीं पुलिस प्रशासन की तरफ से बदमाशों की धरपकड़ के लिए प्रयास जारी है। रविवार को 11:00 बजे महिंद्रा शोरूम में व्यापारी वर्जन प्रतिनिधियों की बैठक हुई। बैठक के दौरान विभिन्न संगठन और एसोसिएशन प्रतिनिधियों ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि एक सप्ताह का समय बचने के बाद भी पुलिस प्रशासन बदमाशों को गिरफ्तार नहीं कर पाया है।
शहर में आए दिन व्यापारियों से रंगदारी मांगी जा रही है और लूटपाट की वारदात हो रही है। पुलिस प्रशासन का बदमाशों पर कोई अंकुश नहीं है। बतक के दौरान फैसला लिया गया है कि वीरवार तक आरोपी नहीं पकड़े गए तो शुक्रवार को शहर बंद किया जाएगा। बैठक में मौजूद सभी व्यापारियाें और संगठन प्रतिनिधियों ने फैसले को अपना समर्थन दिया।