Breaking News
 हरियाणा के नारनौल में हुआ सड़क हादसा, ट्राला चालक की लापरवाही से हुई एक व्यक्ति की मौत, तीन लोग घायल
 हरियाणा के नारनौल में हुआ सड़क हादसा, ट्राला चालक की लापरवाही से हुई एक व्यक्ति की मौत, तीन लोग घायल
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी- ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी के दोनों मुकाबले नहीं खेलेंगे मोहम्मद शमी
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी- ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी के दोनों मुकाबले नहीं खेलेंगे मोहम्मद शमी
ग्राम्य विकास मंत्री गणेश जोशी ने ₹37 करोड़ की लागत के विभिन्न मोटर मार्गो का किया शिलान्यास 
ग्राम्य विकास मंत्री गणेश जोशी ने ₹37 करोड़ की लागत के विभिन्न मोटर मार्गो का किया शिलान्यास 
मिड-डे मील में छात्रों को परोसी जायेगी ईट राइट थाली
मिड-डे मील में छात्रों को परोसी जायेगी ईट राइट थाली
एक ही परिवार के चार लोगो ने जहर खाकर की आत्महत्या, सुसाइड नोट के आधार पर दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज
एक ही परिवार के चार लोगो ने जहर खाकर की आत्महत्या, सुसाइड नोट के आधार पर दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज
सीएम नायब सिंह सैनी ने महाराजा सूरजमल की प्रतिमा का किया अनावरण, कहा कि वे साहस, न्याय और लोक कल्याण के प्रतीक थे
सीएम नायब सिंह सैनी ने महाराजा सूरजमल की प्रतिमा का किया अनावरण, कहा कि वे साहस, न्याय और लोक कल्याण के प्रतीक थे
महेश बाबू की फिल्म एसएसएमबी 29 पर आया बड़ा अपडेट, जनवरी में शुरु होगी शूटिंग
महेश बाबू की फिल्म एसएसएमबी 29 पर आया बड़ा अपडेट, जनवरी में शुरु होगी शूटिंग
नगर निकाय चुनाव में दम आजमाने वाले नेताओं को अब देना होगा अपना आपराधिक ब्योरा
नगर निकाय चुनाव में दम आजमाने वाले नेताओं को अब देना होगा अपना आपराधिक ब्योरा
नीति घाटी में ठंड से जमे नदी, नाले व झरने, पर्यटक आने से खुली कई दुकानें व होम स्टे
नीति घाटी में ठंड से जमे नदी, नाले व झरने, पर्यटक आने से खुली कई दुकानें व होम स्टे

पुरानी रंजिश में एक व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या, केस दर्ज

पुरानी रंजिश में एक व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या, केस दर्ज

झज्जर।  झाड़ली गांव में कंपनी की लेबर लेने को लेकर पुरानी रंजिश में एक व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। सूचना पाकर डीएसपी अनिल कुमार, एसएचओ मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पीजीआई के शव गृह में रखवाया। मृतक के शव का वीरवार को पोस्टमार्टम कराया जाएगा। मृतक के परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने दस लोगों को नामजद कर 6-7 अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या सहित अन्य के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

झाड़ली निवासी युद्धवीर ने पुलिस में शिकायत दी है कि 42 वर्षीय मुकेश उसके चाचा का लड़का है। उनके गांव के पास जेके सुपर सीमेंट कंपनी का प्लांट लगा हुआ है। इस प्लांट की कुछ लेबर का टेंडर महेश गुप्ता ने ले रखा था। महेश गुप्ता की लेबर मोहनबाड़ी रोड पर मुकेश के बन हुए कमरों में किराए पर रहती है। इस लेबर की देखरेख का काम मुकेश करता था। उनके गांव के जितेन्द्र उर्फ हनुमान, दीपक, शुभम, मोहनबाड़ी गांव के मनजीत इस कंपनी में टेंडर लेना चाहते थे।

मुकेश पर लेबर को अपने मकान से भगाने का दबाव डाल रहे थे। करीब एक साल पहले हनुमान व अन्य ने अपने साथियों के साथ मिलकर इस कंपनी की लेबर को मुकेश के मकान में ही रोक दिया था तथा दो दिन तक जेके सुपर कंपनी का काम बंद करवा दिया था। इस बारे में इनके खिलाफ मुकदमा थाना साल्हावास में दर्ज हुआ था। तब से ये मुकेश के साथ रजिंश बनाए हुए थे तथा जेके सुपर कम्पनी में काम लेने के लिए मुकेश को धमकी देते थे कि इस लेबर को यहां से भगा दे ताकि वह अपनी लेबर कम्पनी में लगा दे अन्यथा उन्होंने मारने की धमकी दी थी।

बुधवार शाम को वह, जयदीप निवासी झाड़ली जेके सुपर की पार्किंग के सामने अपने खेत में काम कर रहे थे। हमें अपने खेत के सामने जाखड़ ट्रासंपोर्ट के आफिस के सामने पार्किंग में कुछ झगडे़ की आवाज सुनाई दी। वह और जयदीप मौका पर पहुंचे तो देखा कि जितेन्द्र उर्फ हनुमान, दीपक, शुभम निवासी झाड़ली, मनजीत उर्फ दुधिया लिवासी मोहनलाड़ी, संदीप उर्फ बल्लङ निवासी मालियावास व 5-6 अन्य लड़के अपने हाथों में हथोडे़, डंडे व लोहे की राड लिए हुए मुकेश की तलाश कर रहे थे।

मुकेश ट्रांसपोर्ट के आफिस में बैठा हुआ था। मुकेश बाहर आकर देखने लगा तो जितेन्द्र उर्फ हनुमान व उसके साथियों को मुकेश को देखते  ही उस पर हमला कर दिया। शोर सुनकर वहां पर काफी ट्रक चालक एकत्रित हो गए। जब वे ट्रक चालक छुडाने लगे तो आोपियों ने उनको डराकर दूर कर दिया। हमला करने के बाद आरोपी मौके से भाग गए।

मुकेश को तुरंत सरकारी अस्पताल मातनहेल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने मुकेश की गंभीर हालात को देखते हुए पीजीआई रोहतक रेफर कर दिया। जहां उपचार के दौरान मुकेश ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने शिकायत पर जितेंद्र उर्फ हनुमान, दीपक, शुभम, मनजीत उर्फ दूधिया, संदीप उर्फ बल्लड़, पवन उर्फ जोगेंद्र, सतन, नर सिंह उर्फ नरडू, युद्धवीर उर्फ लारा, रवि व 6-7 अन्य अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top