हरियाणा। नारनौल की नहरों में लोगों के डूबने का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है। अब एक युवक की दौचाना के पास नहर में डूबने से मौत हो गई। जिसकी सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन व ग्रामीण मौके पर पहुंचे और युवक को बाहर निकाला गया। रविवार देर शाम पोस्टमार्टम कर परिजनों को शव सौंप दिया गया।
मिली जानकारी के अनुसार दौचाना निवासी 18 वर्षीय राजेंद्र रविवार को एक अन्य व्यक्ति के साथ बकरी चराने के लिए नहर के पास गया था। जब गर्मी लगी तो नहर में नहाने लगा। बताया जा रहा है कि नहर में नीचे पेड़ों की जड़ में उसका पैर फंस गया, जिसकी वजह से युवक बाहर नहीं निकल सका और डूबने से उसकी मौत हो गई। युवक अविवाहित है।
एक सप्ताह में पांचवें युवक की नहर में डूबने से मौत हुई है। 25 मई को डेरोली जाट के पास दो युवकों की नहर में डूबने से मौत हुई थी, जिनके शव को कड़ी मशक्कत के बाद प्रशासन व ग्रामीणों ने बाहर निकाला था। वहीं 30 मई को दो चचेरे भाईयों की फतनी गांव में टैंक में नहाते समय में मौत हो गई थी। अब दो जून को एक और युवक की नहर में डूबन से मौत हो गई।