हरियाणा। पानीपत की बिशनस्वरूप कॉलोनी के पीछे रेलवे ट्रैक पार करते हुए कोचिंग सेंटर के छात्र की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। छात्र कोचिंग सेंटर से अपने हरिसिंह कॉलोनी स्थित घर जा रहा था। जीआरपी ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है। जीआरपी मामले की जांच कर रही है।
हरिसिंह कॉलोनी निवासी उत्तम कुमार ने बताया कि वह मूल रूप से बिहार के गया का रहने वाला है। वह 10 साल से पानीपत में किराये के मकान में परिवार के साथ रह रहा है। वह हरि सिंह कॉलोनी में एक फैक्ट्री में सिक्योरिटी गार्ड है। उसके तीन बेटे हैं। उसका सबसे बड़ा बेटा रोहित (20) था। मझला बेटा अनुपन आठवीं व छोटा बेटा अनुराग पांचवीं कक्षा में पढ़ता है। रोहित 12वीं पास करने के बाद अब बिशनस्वरूप कॉलोनी में कंप्यूटर की कोचिंग ले रहा था।
मंगलवार दोपहर को घर से कोचिंग कक्षा के लिए गया था। वह शाम चार बजे कोचिंग कक्षा से वापस अपने हरिसिंह कॉलोनी स्थित घर आ रहा था। ट्रैक पार करते हुए वह करनाल की तरफ जा रही ट्रेन की चपेट में आ गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।