भिवानी। हरियाणा के भिवानी में युवक की हत्या हुई है। भिवानी के गांव लेघा भानान में जमीनी विवाद को लेकर ट्रैक्टर से कुचलकर युवक की हत्या से गांव में सनसनी फैल गई है। वारदात वीरवार शाम करीब साढ़े छह बजे की है। शुक्रवार सुबह कैरू पुलिस चौकी की टीम ने मृतक के शव का जिला नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया। मृतक के भाई के बयान दर्ज कर इस संबंध में आरोपी पक्ष के छह लोगों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया है। आरोपियों में एक युवक पर पहले भी जमीनी विवाद को लेकर हत्या प्रयास का केस दर्ज है।
गांव लेघा भानान निवासी सुमित ने पुलिस को बताया कि उनकी पारिवारिक जमीन गांव के समीप बनी तूड़ी की फैक्टरी के पास है। उनकी जमीन के साथ ही रणबीर की जमीन भी है। पिछले चार-पांच साल से रणबीर और उसका परिवार उनकी जमीन को हड़पना चाहता है। इसी को लेकर 2021 में भी आरोपी सुमित उर्फ रिंकू ने उनके परिवार के सतेंद्र पर जानलेवा हमला किया था। इस संबंध में तोशाम पुलिस स्टेशन में उसके खिलाफ हत्या प्रयास का केस दर्ज हुआ था।
वीरवार की शाम करीब साढ़े छह बजे आरोपी रणबीर, उसके परिवार के सदस्य रिंकू उर्फ सुमित व अन्य लोग मिलकर ट्रैक्टर से उनकी जमीन पर कब्जा कर रहे थे। इसकी सूचना मिलने के बाद उसके परिवार के सदस्य भी मौके पर पहुंचे। आरोपियों ने उन्हें यहां से भाग जाने और यहीं दफन कर देने की धमकी दी। इस पर आरोपी सुमित उर्फ रिंकू ने उसके भाई सुमित उर्फ बंटी (32) पर ट्रैक्टर चढ़ा दिया। आरोपी ने दो से तीन बार उसके भाई को ट्रैक्टर से कुचला। इसके बाद अन्य लोगों पर भी ट्रैक्टर चढ़ाने की कोशिश की गई। लेकिन उन्होंने भागकर अपनी जान बचाई। हत्या के बाद आरोपी वहां से भाग गए।
घटना की सूचना तोशाम पुलिस को दी। बेसुध हालत में सुमित को अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। कैरू पुलिस चौकी के जांच अधिकारी वीरेंद्र ने बताया कि मृतक के भाई कीशिकायत पर रणबीर सहित छह के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया है। पुलिस मामले की तहकीकात में जुटी है।