हरियाणा। भिवानी में हनुमान ढाणी स्थित मंदिर के पास एक खुले मैदान में एक लावारिस शव मिला। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। शव मिलने के बाद पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। वहीं मृतक की अभी तक शिनाख्त नहीं हो पाई है।
मृतक की उम्र करीब 45 से 50 वर्ष के आस-पास बताई जा रही है। शव की जांच में यह पाया गया कि मृतक के हाथ में अंगुली नहीं है, जिससे उसकी पहचान और मुश्किल हो गई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल भेज दिया गया है ताकि मृत्यु के कारणों का पता चल सके। पुलिस ने इस मामले में जांच तेज कर दी है और मृतक की पहचान के लिए विभिन्न पहलुओं पर जांच की जा रही है।
जैन पुलिस चौकी के जांच अधिकारी राजसिंह ने बताया कि हनुमान ढाणी मंदिर के पास मृतक का शव मिला है। फॉरेंसिक टीम द्वारा की गई जांच में शव पर किसी तरह के चोट के निशान नहीं पाए गए हैं। पुलिस ने मामले की गंभीरता को समझते हुए मृतक की पहचान की कोशिशें शुरू कर दी हैं। मृतक के पहचान संबंधी सभी प्रयास किए जा रहे हैं, ताकि इस मामले की गुत्थी सुलझाई जा सके।