हरियाणा। कैथल के नगर परिषद कार्यालय के बाहर सोमवार दोपहर के समय एंटी करप्शन ब्यूरो कैथल की टीम ने 25 हजार रुपये की रिश्वत सहित प्रबंधक व जेई को गिरफ्तार किया है। टीम ने प्रधानमंत्री आवास योजना के जिला प्रबंधक विशाल गुप्ता व जेई तरुण को रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है।
इस मामले में आरोपियों ने एक लाभार्थी से उसकी दूसरी किस्त डलवाने की एवज में 50 हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी। इसके बाद शिकायत पर 25 हजार रुपये की रिश्वत देते हुए टीम ने आरोपियों को गिरफ्तार किया है। लाभार्थी ने एसीबी टीम को सूचना दी थी कि प्रबंधक और जेई लाभार्थियों से योजना के लाभ देने के लिए रुपये की मांग करते हैं। टीम ने शिकायत पर कार्रवाई करते हुए दोनों को रिश्वत की रकम लेते हुए काबू कर लिया। इस बात की भनक अन्य अधिकारियों और कर्मचारियों को लगी तो नगर परिषद कार्यालय में हड़कंप मच गया।
एसीबी कैथल के इंस्पेक्टर सूबे सिंह ने बताया कि कैथल के अर्जुन नगर निवासी गुरचरण सिंह ने शिकायत दी थी कि उसकी पत्नी प्रधानमंत्री आवास योजना की लाभार्थी है। उसके मकान की 50 हजार रुपये की पहली किस्त तो मिल गई। अब करीब डेढ़ लाख की दूसरी किस्त मिलनी थी।
इस किस्त के दिलाने के नाम पर योजना के जिला प्रबंधक विशाल गुप्ता व जेई तरुण ने उससे 50 हजार रुपये की रिश्वत की मांग की। इसके बाद उसने कहा कि वह एकमुश्त में यह रिश्वत की राशि नहीं दे सकते। इसके बाद आरोपियों ने कहा कि वे दो किस्तों में यह राशि लेंगे।
इसके बाद टीम का गठन किया और शिकायतकर्ता 25 हजार रुपये लेकर रिश्वत देने के लिए गया। इसके बाद उसने आरोपियों को नगर परिषद कार्यालय के बाहर चाय की दुकान पर बुलाया। इस दौरान ही रिश्वत देते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया।