हरियाणा। हिसार के नारनौंद के खांडा मोड़ पर सैनी जूस कॉर्नर के मालिक पर उधार के रुपये मांगने पर सुए से हमला करने का आरोप है। घायल सोनू को हिसार के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने दो नामजद सहित सात आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। नारनौंद के वार्ड नंबर तीन निवासी सोनू ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि शहर के खांडा मोड़ पर सैनी जूस काॅर्नर के नाम से उसकी जूस की दुकान है। करीब चार महीने पहले वार्ड नंबर आठ निवासी साहिल उसकी दुकान से जूस और पेस्ट्री आदि 350 रुपये का सामान उधार में ले गया था।
24 मई को करीब ढाई बजे वह अपनी दुकान पर काम कर रहा था। इस दौरान साहिल उसकी दुकान के पास से गुजरा तो उसने उधार के 350 रुपये मांगे तो वह गाली-गलौज करने लगा। उस समय वह धमकी देकर चला गया लेकिन करीब 15-20 मिनट बाद साहिल ने 5-6 साथियों की मदद से उस पर बर्फ तोड़ने वाले सुए और बिंडे से हमला कर दिया। इस हमले में वह घायल हो गया। शोर सुनकर पड़ोसी दुकानदार वहां पहुंचे तो साहिल, सागर और उनके साथी फरार हो गए। नारनौंद के नागरिक अस्पताल से उसे हिसार रेफर कर दिया गया।