हरियाणा। किसान परिवार में जन्मी भजन कौर और ओलम्पिक तक का सफर करने वाली तीरंदाज ऐलनाबाद की बेटी का शनिवार को ओलंपिक में सफर समाप्त हो गया। इंडोनेशिया की खिलाड़ी से अंतिम 8 के चरण में वह हार गई। भजन कौर पहले राउंड में पीछे चली गई थीं, लेकिन उन्होंने दूसरे चरण में वापसी की।
मुकाबला 5 चरण का हो गया था, क्योंकि इंडोनेशियाई खिलाड़ी ने भी 2-2 की बराबरी कर ली थी। एक चरण में भजन कौर बराबरी पर रहीं। शूट आउट में उनको जितने के लिए परफेक्ट 10 की जरूरत थी, लेकिन वह 8 पॉइंट पर ही रह पाई।
उनके प्रारंभिक कोच मनजीत मालिक ने बताया कि भजन कौर ने पहली बार ओलंपिक में शामिल हुई थी। उनका प्रदर्शन अच्छा रहा है। आगे वह ऊंचाईयां छुएंगी। परिवार के लोग हालांकि निराश हैं, लेकिन भजन कौर के प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है। आपको बता दें कि हॉकी इंडिया की कप्तान रही सविता पुनिया के बाद भजन कौर सिरसा से दूसरी महिला ओलंपिक खिलाड़ी हैं।