भूपेंद्र सिंह हुड्डा के बेहद नजदीकी थे नेता जयतीर्थ दहिया
हरियाणा। सोनीपत के राई विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। यहां से लगातार दो बार विधायक रहे और भूपेंद्र सिंह हुड्डा के बेहद नजदीकी माने जाने वाले कांग्रेस नेता जयतीर्थ दहिया ने कांग्रेस की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने अपना इस्तीफा पार्टी प्रदेशाध्यक्ष को भेजा है।
जयतीर्थ दहिया ने भूपेंद्र हुड्डा पर विश्वासघात के आरोप तो लगाए ही हैं, साथ ही टिकट बंटवारे में भी सौदेबाजी के आरोप लगाए हैं। उन्होंने राई के अलावा भी कई विधानसभा क्षेत्रों से उम्मीदवार बनाए गए कांग्रेस नेताओं पर सवाल उठाए हैं। जयतीर्थ दहिया वर्ष 2009 से 2014 व 2014 से 2019 तक राई से विधायक रहे हैं।
अब टिकट बंटवारे के बाद से ही जयतीर्थ दहिया भूपेंद्र हुड्डा से खफा चल रहे थे। उन्होंने दावा किया कि उनके सामने हुड्डा ने उन्हें ही टिकट दिए जाने का भरोसा दिया था, लेकिन बाद में टिकटों में सौदेबाजी कर घोर विश्वासघात किया गया। जयतीर्थ दहिया ने कहा कि उन्होंने अपने समर्थकों को संदेश दिया है कि वह कांग्रेस को वोट न दें। इसके अलावा उन्होंने सोनीपत से कांग्रेस प्रत्याशी को लेकर भी कई सवाल उठाए।