नई दिल्ली। भूमि घोटाला मामले में हाई कोर्ट से जमानत मिलने के बाद झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन बीते शुक्रवार रांची की बिरसा मुंडा जेल से बाहर आए. हेमंत सोरेन की रिहाई के बाद से ही जेएमएम के पार्टी कार्यकर्ताओं के बीच जश्न का माहौल है, झारखंड के सीएम चंपई सोरेन ने भी उनसे मुलाकात की थी. रिहाई के अगले दिन यानी शनिवार को हेमंत सोरेन (Hemant Soren) ने एक बार फिर इशारों ही इशारों में मोदी सरकार और बीजेपी पर हमला बोला. उन्होंने कहा, ‘वे (बीजेपी) हमें हर संभव तरीके से गुमराह करने और हमारे रास्ते से भटकाने की कोशिश करेंगे. विधानसभा चुनाव में हमने उन्हें दिखा दिया है कि हम क्या करने में सक्षम हैं. उन्होंने जो सपना देखा है अगला विधानसभा चुनाव सिर्फ ‘मुंगेरी लाल के हसीन सपने’ के अलावा कुछ नहीं है.’
‘एक बार फिर झारखंडियों की सरकार बनेगी’
झारखंड के पूर्व सीएम और जेएमएम के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन ने शनिवार को अपने आवास पर झामुमो कार्यकर्ताओं और समर्थकों को संबोधित करते हुए कहा कि झारखंड में एक बार फिर झारखंडियों की सरकार बनेगी. भारतीय जनता पार्टी के नाम का जिक्र किए बगैर उन्होंने कहा कि इनकी ताबूत में आखिरी कील ठोकने का वक्त आ गया है. वह वक्त भी आने वाला है, जब दीया लेकर ढूंढ़ने से भी उनका नामोनिशान नहीं मिलेगा. सोरेन ने कहा कि राज्य में निर्धारित समय से पहले विधानसभा चुनाव कराने की तैयारी चल रही है, लेकिन हम हमेशा और हर परिस्थिति में तैयार हैं.
उन्होंने चुनौती भरे अंदाज में कहा, ‘आप कल चुनाव की घोषणा करें, परसों आपका सफाया हो जाएगा.’ झामुमो नेता ने हाल में संपन्न हुए लोकसभा चुनाव के नतीजे का उल्लेख करते हुए कहा कि ‘जनता ने उन्हें ऐसी लाठी मारी है कि उनकी कराह तक नहीं निकल पा रही है. जिन लोगों ने जाति, धर्म, अगड़ा-पिछड़ा, अमीर-गरीब के नाम पर एक-दूसरे को लड़ाने में डिग्री हासिल की है, उन्हें मुंह की खानी पड़ेगी. उन्होंने दोहराया कि केंद्र सरकार के खिलाफ कोई भी खड़ा ना हो पाये, इसकी जुगत भिड़ाई जा रही है. उसी का परिणाम है कि आज दिल्ली के मुख्यमंत्री जेल में बंद हैं. मुझे सुनियोजित तरीके से षड्यंत्र में फंसाकर पांच महीने तक जेल में रखा गया, लेकिन अदालत के फैसले के बाद मैं आज सबके बीच हूं.’
#WATCH | Former Jharkhand CM Hemant Soren says "They (BJP) will try to mislead us and divert us from our path in every possible way…In the Assembly elections, we have shown them what we are capable of. The dream that they have for the next Vidhan Sabha elections is nothing but… pic.twitter.com/NoIAvyS4sR
— ANI (@ANI) June 29, 2024
षड्यंत्र के तहत भेजा गया जेल
सोरेन ने आगे कहा, ‘भगवान के घर में देर है, लेकिन अंधेर नहीं. सच्चाई को कोई हमेशा जंजीर से बांधकर नहीं रख सकता. सूरज-चांद को कोई भी बादल हमेशा के लिए नहीं ढक सकता.’ सोरेन ने कहा कि उन्होंने देखा कि जेल के अंदर कई ऐसे आदिवासी और गरीब हैं, जिन्हें षड्यंत्र के तहत भेजा गया है. उनकी स्थिति देखकर बेहद तकलीफ होती है. उन्होंने पड़ोस के राज्यों में आदिवासी सीएम बनाए जाने पर टिप्पणी करते हुए कहा कि झारखंड में मिली पराजय के चलते उन्हें ऐसा निर्णय लेना पड़ा, लेकिन हकीकत यह है कि वे आदिवासी के नाम पर केवल रबर स्टांप की भूमिका में हैं.