हरियाणा। गुरुग्राम लोकसभा सीट से नवनिर्वाचित भाजपा सांसद राव इंद्रजीत सिंह ने हरियाणा सरकार पर सवाल उठाए हैं। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि हरियाणा का सीएम कौन होना चाहिए इस पर अब विचार होना चाहिए।
छठी बार सांसद चुने गए राव इंद्रजीत ने गुरुग्राम से कांग्रेस उम्मीदवार राज बब्बर को 75 हजार 79 वोटों से शिकस्त दी। मतगणना के दौरान शुरुआत के कई राउंड में वह राज बब्बर से पीछे ही रहे। कम वोटों की जीत से वह काफी परेशान दिखे और रेवाड़ी में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने हरियाणा सरकार के खिलाफ अपनी भड़ास निकाली।
चुनाव के दौरान बिजली कटौती को लेकर राव इंद्रजीत ने हरियाणा सरकार पर सवाल उठाया है। उन्होंने कहा कि हरियाणा में दस साल से हमारी सरकार है लेकिन चुनाव के समय गुरुग्राम में 10-10 घंटे बिजली क्यों काटी गई? इससे मुझे नुकसान हुआ। गुरुग्राम में सीवर का काम ठीक से नहीं हुआ। कूड़े की भी समस्या थी। सरकार कहती है कि बिजली सरप्लस थी तो चुनाव के समय बिजली क्यों काटी गई। ये सवाल पूछे जाएंगे। हम चाहते थे नरेंद्र मोदी जीते और वह जीत भी गए मगर अब हरियाणा का मुख्यमंत्री कौन बनेगा इस पर विचार होना चाहिए।
रेवाड़ी में अपने समर्थकों को संबोधित करते हुए राव इंद्रजीत ने कहा कि भाजपा के कार्यकर्ता सिर्फ गुरुग्राम तक सीमित रहे। गांव में वह नहीं दिखे। गांवों में मेरे वर्करों ने काम किया है। गांव में मेरे कार्यकर्ता नहीं होते तो यह चुनाव मैं हार गया होता। मैंने अपने साथियों के बल पर ही चुनाव जीता है। यह बात मैं संसद में भी बोलने के लिए तैयार हूं।