Breaking News
मरचूला बस हादसे में सरकार केवल मुआवजा देकर अपना पल्ला नहीं झाड़ सकती- कांग्रेस
सुप्रीम कोर्ट ने योगी सरकार को बुलडोजर एक्शन पर लगाई फटकार, 25 लाख मुआवजा देने का आदेश
अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में एक बार फिर चला डोनाल्ड ट्रंप का जादू
महिला आयोग की प्रदेश अध्यक्ष रेणु भाटिया ने जनता कॉलेज में विद्यार्थियों से किया संवाद
 मेटा ने इंस्टाग्राम के लिए बड़ा फीचर किया जारी, अब नहीं चलेगी किशोरों की मनमानी
15वीं विधानसभा का शीतकालीन सत्र 13 नवंबर से होगा शुरू
जाति आधारित भेदभाव के मामले में देश की स्थिति दुनिया में सबसे खराब – राहुल गांधी
परिवहन मंत्री अनिल विज ने परिवहन विभाग के अधिकारियों के साथ की बैठक
‘ड्यून प्रोफेसी’ का ट्रेलर जारी, तब्बू का दिखा दमदार अवतार, जानिए कब और कहां देखें सीरीज

भाजपा ने अपने मैनिफेस्टों में जो वादे किए हैं, उन्हें सौ फीसदी पूरा करेंगे- कैबिनेट मंत्री कृष्ण लाल पंवार 

हरियाणा। सोनीपत में कैबिनेट मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने कहा कि पंचायत विभाग का रिव्यू कर तय किया है कि प्रथम चरण में प्रदेश के एक हजार गांवों में महिला सांस्कृतिक केंद्र खोलेंगे, जिसमें महिलाएं एक स्थान पर बैठकर भजन कीर्तन कर सकें। सरकार एक हजार गांवों में ई- पुस्तकालय खोलने जा रही है। जिसका युवाओं को फायदा मिलेगा। कृष्ण लाल पंवार शनिवार को गोहाना रोड बाईपास स्थित जिलाध्यक्ष जसबीर दोदवा के कार्यालय पर पहुंचे और कार्यकर्ताओं से मुलाकात की।

कैबिनेट मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि प्रदेश में तीसरी बार मुख्यमंत्री नायब सैनी के नेतृत्व में डबल इंजन की सरकार बनी है। भाजपा ने अपने मैनिफेस्टों में जो वादे किए हैं, उन्हें सौ फीसदी पूरा करेंगे। कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में राहुल गांधी ने कहा था कि 04 जून को रिजल्ट आएगा तो पूरे देश की महिलाओं के खातों में 8500 रुपये आने की खटाखट खटाखट की आवाज आएगी, आज तक तो आई नहीं।

आज पूरे देश में महिलाएं या तो कांग्रेस पार्टी के कार्यालयों या मकानों के सामने धरने पर बैठी हैं। विपक्ष अपने नेता तक नहीं चुन पा रहे है। चार दिशाओं में चार अलग-अलग नेता हैं। कांग्रेस पार्टी टूट चुकी है। जिस प्रकार गुजरात में 25 साल से लगातार भाजपा की सरकार रही है। प्रदेश में अब डबल इंजन की सरकार है, आगे तीन इंजन की सरकार बनेगी और 25 साल तक भाजपा की सरकार रहेगी।

कृष्ण लाल पंवार ने कहा कि हमने प्रदेश में 18 वर्ष से अधिक आयु की महिलाओं के खाते में 2100 रुपये भेजने का वादा किया है, निश्चित तौर पर पैसा भेजने का काम करेंगे। दिल्ली-एनसीआर में बढ़ते प्रदूषण पर उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार एनजीटी की गाइडलाइन के अनुसार कार्य कर रही है। किसानों को पराली न जलाने के लिए जागरूक किया है। पानीपत रिफाइनरी में रोजाना एक लाख लीटर एथनॉल तैयार किया जा रहा है, जिसमें किसानों की पराली खरीदी जा रही है।

भाजपा संगठनात्मक पार्टी है। पहले हमारे 18 करोड़ कार्यकर्ता थे, अब 4 से 30 नवंबर तक नया सदस्यता अभियान शुरू करने जा रहे है, जिसमें 50 लाख का लक्ष्य रख पूरा करने का काम करेंगे।

चुनाव में गोहाना की जलेबी की चर्चाओं पर कैबिनेट मंत्री ने कहा कि इसका श्रेय हम राहुल गांधी को देते हैं, जिन्होंने जलेबी की फैक्टरी लगवाई थी। दो घंटे वह फैक्टरी चली थी, सवा 10 बजे फैक्टरी बंद हो गई थी। कृष्ण लाल पंवार के साथ भाजपा जिलाध्यक्ष जसबीर दोदवा व अन्य मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top