हरियाणा। चरखी दादरी में दादरी-दिल्ली मुख्यमार्ग पर इमलोटा पुलिस नाका के समीप कार सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई। भीषण सड़क हादसे में कार सवार इमलोटा निवासी तीन दोस्तों की मौत हो गई, जबकि दो घायल हो गए। सदर थाना पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर तीनों के शव कब्जे में लिया। शनिवार सुबह सिविल अस्पताल में तीनों शवों का पोस्टमार्टम कराया गया। वहीं, शनिवार शाम चार बजे गांव में एक ही चिता पर गमगीन माहौल में तीनों दोस्तों के शव का अंतिम संस्कार किया गया। इमलोटा गांव में शुक्रवार रात लड़की की शादी थी। लड़की के घर के समीप रहने वाला दीपक (27), साहिल (20), प्रदीप (28), खेमचंद (28) और नीरज अपने दोस्त प्रदीप की कार से शुक्रवार को कुछ सामान लेने के लिए छुछकवास की तरफ जा रहे थे। इमलोटा से निकलते ही पुलिस नाका के पास उनकी कार सड़क पर खराब खड़े ट्रक से टकरा गई।
इस हादसे में चालक प्रदीप व नीरज घायल हो गए, जबकि दीपक, साहिल और खेमचंद की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में उनकी कार भी क्षतिग्रस्त हो गई। घायल नीरज को सिविल अस्पताल से प्राथमिक उपचार के बाद रोहतक पीजीआई रेफर किया गया और उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है। पुलिस को दिए बयान में मृतक साहिल के पिता सतीश ने बताया कि हादसा तूड़े से भरे ट्रक के चालक की लापरवाही व गफलतबाजी से हुआ है। सड़क पर खड़े ट्रक के आगे और पीछे चालक ने रिफ्लेक्टर नहीं लगाए हुए थे।
इसके अलावा इंडिकेटर भी नहीं जल रहे थे। सामने से वाहनों की लाइट पड़ने पर कुछ दिखाई नहीं दिया और पांचों युवकों की कार ट्रक से टकरा गई। पुलिस ने मृतक साहिल के पिता सतीश के बयान पर ट्रक चालक पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। तीनों दोस्तों के शवों का पोस्टमार्टम शनिवार को सिविल अस्पताल में करा दिया गया है। पुलिस ने हादसे का कारण पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी है। मृतक साहिल के पिता सतीश के बयान इस संबंध में ट्रक चालक पर केस दर्ज किया गया है।