Breaking News
यमुनानगर में चोरों का आंतक, ताला तोड़कर घर में घुसे चोर, डेढ़ लाख रुपये की नगदी और जेवर लेकर हुए फरार 
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लाओ पीडीआर में जापानी और फिलीपीन रक्षा मंत्रियों से की मुलाकात
ट्रक और इनोवा की टक्कर से छह युवाओं की दर्दनाक मौत के मामले में कंटनेर ड्राइवर की हुई पहचान, जल्द होगी गिरफ्तारी 
युवक ने संदिग्ध परिस्थितियों में की आत्महत्या, पेड़ पर फंदे से लटका मिला शव 
भारतीय संस्कृति और परंपराएं गुयाना में फल-फूल रही है- प्रधानमंत्री
डिजाइनर सूट पहन रकुल प्रीत सिंह ने दिखाई दिलकश अदाएं, एक्ट्रेस की हॉटनेस देख फैंस हुए घायल
28 नवंबर से 15 दिसंबर तक किया जाएगा अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव का आयोजन, सीएम नायब सैनी ने दी जानकारी
मालगाड़ी की चपेट में आने से महिला व दो बच्चों की मौत
ठंड में घुटने के दर्द से परेशान हैं? राहत पाने के लिए रोजाना 15 मिनट करें ये एक्सरसाइज

मुख्यमंत्री भगवंत मान ने सोनीपत में की रैली, कांग्रेस व भाजपा पर किया जमकर हमला

हरियाणा। पंजाब के मुख्यमंत्री व आप के वरिष्ठ नेता भगवंत मान ने रविवार को सोनीपत में रैली की। इस दौरान लोगों को संबोधित करते हुए मान ने कहा कि पंजाब की जनता ने भाजपा-अकाली गठबंधन व कांग्रेस को तीन-चार मौके दिए, लेकिन पंजाब का विकास नहीं हुआ। आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल को पंजाब की जनता ने एक मौका दिया। इसी का परिणाम है कि पंजाब के युवाओं को 43 हजार नौकरियां दी हैं। किसी को शक हो तो फोन करके पूछ लो। नौकरी के नाम पर किसी से एक रुपया भी नहीं लिया गया।

भगवंत मान सोनीपत में आयोजित जनसभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कांग्रेस व भाजपा पर जमकर जुबानी हमला किया। मान ने कहा कहा कि इन पार्टियों ने देश व प्रदेश को लूटने का काम किया है। इन पार्टियों की वजह से नेताओं से लोगों का विश्वास उठ गया है। इनसे हाथ मिलाओ तो हाथों की उंगलियां गिननी पड़ती हैं, कहीं उंगली न ले गया हो। हमारी तीन-तीन पीढ़ियां इन पार्टियों ने लूटी हैं, लेकिन अब नहीं लुटना है। एक मौका आम आदमी पार्टी को देकर देखना चाहिए।

मान ने कहा अब चुनाव का समय आ गया है, यह लोग पैसे लेकर आएंगे, पैसे से मना मत करना लेकिन वोट झाड़ू के निशान पर देनी है। पहले कीचड़ में कमल खिल रहा था, लेकिन झाड़ू ने आकर दिल्ली व पंजाब में ऐसी सफाई की है कि कीचड़ होने ही नहीं दिया और कमल को खिलने का मौका ही नहीं दिया। उन्होंने कहा कि हरियाणा में कांग्रेस व भाजपा राज करके चली जाती है, लेकिन जनता के दर्द का इलाज नहीं हो रहा, ऐसे में एक मौका आम आदमी पार्टी को देना चाहिए। अरविंद केजरीवाल देश के सिपाही हैं, वे जेल से नहीं डरता। सोना भट्टियों में से कुंदन बनकर निकलता है।
सरकारी स्कूलों की हालत सुधारनी है, बिजली फ्री चाहिए तो जनता को आम आदमी पार्टी के साथ आना चाहिए। नियत अच्छी हो तो सब कुछ हो सकता है। मोदी व खट्टर के डबल इंजन पर उन्होंने कहा कि अब खट्टर का इंजन खटारा हो गया तो यह तीसरा इंजन ले आए। उन्होंने कहा कि यह लोग यही खेल खेलते हैं, लेकिन जनता को जागना होगा। अपने बच्चों को पढ़ाएं और उन्हें नौकरी के लायक बनाएं। आम आदमी पार्टी पंजाब व दिल्ली की तर्ज पर हरियाणा का विकास करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top