Breaking News
प्रधानमंत्री मोदी ने ‘मन की बात’ कार्यक्रम के 116वें एपिसोड को किया संबोधित
क्या शुरू होगा तीसरा विश्व युद्ध? व्लादिमीर पुतिन की धमकी और बढ़ता वैश्विक तनाव
देहरादून के इस इलाके में देर रात अवैध रुप से चल रहे बार और डांस क्लब पर पुलिस ने मारा छापा
प्रदेश के खेल इंफ़्रास्ट्रक्चर में मील का पत्थर साबित होगा लेलू में बन रहा बहुउद्देशीय क्रीड़ा हॉल – रेखा आर्या
गंदे पानी और गंदी हवा गंदी राजनीति का प्रतिफल
अल्बानिया में आयोजित विश्व सैन्य खेलों में रीतिका हुड्डा ने जीता स्वर्ण पदक
‘ब्रांड मोदी’ के साथ लोगों के दिलों में तेजी से जगह बनाता ‘ब्रांड धामी’
मोड़ के पास खड़े कंटेनर से टकराया ट्रक, चालक समेत दो लोगों की मौत
प्रधानमंत्री ने प्रवासी भारतीयों से भारत को जानिए प्रश्नोनत्तरी में भाग लेने का किया आग्रह

नारायणगढ़ में भाजपा की विजय संकल्प रैली में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी

नारायणगढ़। हरियाणा के सीएम नायब सैनी के गढ़ नारायणगढ़ में शनिवार को भाजपा की विजय संकल्प रैली आयोजित हुई। जिसमें मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे। इस रैली में भाजपा ने शक्ति प्रदर्शन किया। यह रैली लोकसभा चुनाव में अंबाला लोकसभा सीट से प्रत्याशी बंतो कटारिया के लिए आयोजित की गई थी। सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा था कि दिवंगत रतनलाल कटारिया की आवाज काे आगे बढ़ाने के लिए बंतो कटारिया को लेकर आओ।

पीएम नरेन्द्र मोदी व गृहमंत्री अमित शाह ने मुझे सीएम बनाकर नारायणगढ़ को बड़ा सम्मान दिया है। मुझे तो मालूम भी नहीं था, मैं तो काम कर रहा था, काम करते करते मुझसे कहा कि आपको हरियाणा देखना है। मैंने कहा कि पार्टी अध्यक्ष के नाते मैं लोगों को जोड़ने का काम कर रहा हूं। मगर कहा गया कि आपको दोनों के काम देखने हैं।

मैं जब अंबाला आया था तो मैंने कहा था कि मुझे मालूम है कि कार्यकर्ताओं की क्या-क्या दिक्कत होती है। आपका मुख्यमंत्री अब 24 घंटे उनके लिए उपलब्ध है। सीएम ने कहा कि मैं उत्तराखंड था चंडीगढ़ साढ़े 10 बजे पहुंचा, वहां पर एक प्रतिनिधि मंडल परिवहन मंत्री असीम गोयल के समक्ष आया था। इस समस्या पर साढ़े 12 बजे तक मेरे से चर्चा हुई। अधिकारियों को साफ कह दिया गया कि या तो समाधान निकाल दें अन्यथा 4 जून के बाद हम निकाल देंगे।

सीएम ने कहा कि आचार संहिता लगी हुई है मन की बात मन में है। मगर 4 जून के बाद आपकी एक-एक बात सुनी जाएगी। पीछे में राजस्थान में दो महीने लगाकर आया। वहां मंडल की बैठक ले रहा था तब पता चला कि मुझे प्रदेश का अध्यक्ष बना दिया। वहां जब कार्यक्रम में गया तो जोर की बारिश शुरू हो गईं। ढ़ाई से तीन हजार माताएं भी वहां पर थी, एक भी नहीं हिला और कुर्सियां सिर पर उठाकर वहीं बैठे रहे। यह लोगों का पीएम नरेन्द्र मोदी के लिए प्यार है। जब-जब मुझे नारायणगढ़ के लोगों ने काम दिए उन्हें हर संभव तरीके से करने का काम किया। अस्पताल के काम में तेजी लाने को कहा है उन्होंने कहा कि चार जून के बाद पूछंगा। उन्होंने कहा कि जो काम बताया जाएगा वह किया जाएगा।

अंबाला लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी बंतो कटारिया ने लोगों को संबोधित किया। उन्होंने अपने भाषण में पहले तो केंद्र सरकार की योजनाओं और उनके कामों को गिनाया। इसके बाद दिवंगत रतनलाल कटारिया के नारायणगढ़ से जुड़ाव को साझा किया। भाषण के आखिर में बंतो कटारिया ने लोगों को कहा कि पीएम नरेन्द्र मोदी और सीएम नायब सिंह सैनी की जोड़ी को कमाल का बताया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top